Ind Vs Pak Semi Final, WCL 2025: युवराज सिंह की अगुवाई वाली इंडिया चैंपियंस टीम ने वेस्टइंडीज चैंपियंस को अपने आखिरी लीग में रौंदकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. उसका सामना पाकिस्तान से है. यह मैच 31 जुलाई को होना है, लेकिन इस हाई-वोल्टेज मुकाबले को लेकर एक बड़ा सवालिया निशान है कि क्या यह सेमीफाइनल खेला जाएगा? फैंस के मन में ये सवाल भी जरूर होगा कि अगर भारत ने मैच का बॉयकॉट किया तो कौन फाइनल में जाएगा. आइए जानते हैं…
सेमीफाइनल में पहुंची ये चार टीमें
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 के लीग स्टेज के रोमांचक मुकाबले खत्म होने के बाद, अब सेमीफाइनल की चार टीमें तय हो गई हैं. ये टीमें पाकिस्तान चैंपियंस, साउथ अफ्रीका चैंपियंस, ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस, इंडिया चैंपियंस हैं. पहले सेमीफाइनल पाकिस्तान चैंपियंस (टेबल टॉपर) का सामना इंडिया चैंपियंस (चौथे स्थान पर) से होगा. यह मैच 31 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका चैंपियंस (दूसरे स्थान पर) का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस (तीसरे स्थान पर) से होगा. यह मैच भी 31 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में ही खेला जाएगा.
क्या खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल?
इस मुकाबले के होने की संभावना ना के बराबर है. बता दें कि दोनों टीमें लीग स्टेज में भी आमने-सामने थीं, लेकिन टीम इंडिया के कुछ बड़े खिलाड़ियों ने मुकाबला खेलने से मना कर दिया था. शिखर धवन ने तो सोशल मीडिया पोस्ट भी किया था. भारत के बैकऑउट के बाद आयोजकों ने मुकाबले को आधिकारिक तौर पर रद्द करने का फैसला लिया, जिससे दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला. अब एक बार फिर भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं, लेकिन इसके होने के बिल्कुल भी आसार नहीं लग रहे.
भारत के किया बॉयकॉट तो क्या होगा?
फैंस के मन में सवाल होगा कि अगर टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ ये सेमीफाइनल खेलने से बॉयकॉट करती है तो ऐसे में कौन फाइनल में जगह बनाएगा. दरअसल, पाकिस्तान की टीम लीग स्टेज के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. अगर भारत यह मैच नहीं खेलेगा यानी मुकाबला रद्द हो जाएगा, जिससे पाकिस्तान को फायदा मिलेगा और उसकी सीधी फाइनल में एंट्री हो जाएगा. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम इस बार क्या फैसला लेती है और टूर्नामेंट के आयोजक इस स्थिति को कैसे संभालते हैं.
पाकिस्तान से क्यों नहीं खेल रहा भारत?
पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने से बॉयकॉट करने के बड़ा कारण अप्रैल 2025 में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमला है, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी. इस हमले का जवाब भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से दिया, जिसमें कई आतंकवादी ठिकाने तहस-नहस हुए, जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया. कई भारतीय क्रिकेट दिग्गजों (शिखर धवन, हरभजन सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, युवराज सिंह, सुरेश रैना) ने पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने की घोषणा की. इन दिग्गजों का मानना है कि देश पहले है. भारतीय लोगों और क्रिकेट फैंस भी इस मैच को लेकर भारी विरोध कर रहे हैं.
US deports 200 Indians, including Anmol Bishnoi
CHANDIGARH: A special US deportation flight carrying 200 Indians, including Anmol Bishnoi, the younger brother and close aide…

