विशाल भटनागर/मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ के शास्त्री नगर स्थित गोल मंदिर के प्रति भक्तों की अनोखी आस्था देखने को मिलती है. प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में भक्त मां आदिशक्ति की पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं. नवरात्रों में यह संख्या हजारों में होती है. मान्यता है की मां आदि शक्ति से भक्त जो भी मांगते हैं. उनकी सभी मुराद पूरी होती है. इसी वजह से आपको मंदिर में जगह-जगह चुंदरी भी बंधी हुई मिलेगी. जो भक्तों द्वारा मन्नत को लेकर बांधी गई है.

कल्पवृक्ष का भी है अनोखा इतिहास

समुद्र मंथन के दौरान देखा गया था. विभिन्न ऐसे 14 अनमोल रत्न निकले थे. उन 14 अनमोल रत्न में एक कल्पवृक्षथा. जिसको इंद्रदेव ने स्वर्गलोग में स्थापित किया था. मंदिर के पुजारी शशांक शर्मा ने बताया कि वह कल्पवृक्ष मंदिर परिसर में ही भी अपने आप ही प्रकट हुआ है. जिसकी विशेष देख-देख भी की जाती है. ऐसे भी जो भी भक्त मां आदिशक्ति के दर्शन करने के लिए मंदिर में पहुंचते हैं. वह सभी इस कल्पवृक्ष के सामने मस्तक झुकाते हुए नजर आते हैं.

फिल्म प्रोड्यूसर ने कराया था मंदिर का निर्माण

मंदिर की बात की जाए तो यह एक ऐसा मंदिर है. जिसमें सिर्फ मां आदि शक्ति दस भुजाओं की विराजमान है. इस मंदिर का निर्माण फिल्म प्रोड्यूसर देवीशरण शर्मा द्वारा कराया गया था. बताया जाता है की मां आदिशक्ति उनको सपने में दिखाई दी थी. जिसके बाद जब मंदिर की जगह खुदाई कराई गई. तो एक मूर्ति निकली थी. उसके बाद उन्होंने इस मंदिर का निर्माण कराया था. इसकी आकृति अगर आप देखेंगे गोल आकार मुकुट जैसी है. इसीलिए इसे गोल मंदिर कहा जाता है.

बताते चलें कि इस मंदिर में भी 40 दिन दीपक जलाने का विशेष महत्व माना जाता है. देश भर के श्रद्धालु मां आदिशक्ति शक्ति के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचते हैं. वहीं मंदिर में गोल मंदिर सेवा समिति एवं दुर्गा परिवार के सदस्य मिलेंगे. जो छोटे-छोटे बच्चे मां आदिशक्ति की सेवा में लगे हुए हैं.
.Tags: Durga Pooja, Durga Puja festival, Local18, Meerut city news, Up hindi news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 23, 2023, 01:30 IST



Source link