Uttar Pradesh

इन पत्तों से तैयार करें देसी कीटनाशक, इन फसलों में दूर-दूर तक नहीं भटकेंगे कीट

धान की फसल की रोपाई का समय चल रहा है. धान की रोपाई करते ही कई किसानों की फसल में कीट लगना भी शुरू हो गए हैं. ऐसे में किसान अपने घर पर और आसपास में मौजूद पौधों से देसी कीटनाशक तैयार कर सकते हैं जो कि बेहद ही प्रभावी और सस्ता रहता है. खास बात यह है कि यह कीटनाशक पौधों के लिए पोषक तत्व देने का भी काम करते हैं जिससे पौधों की बढ़ावार अच्छी होती है.

Source link

You Missed

Scroll to Top