Sports

In ODI cricket 9 double centuries scored so far 6 were scored by Indians interesting facts odi Double Hundred | वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक लगे सिर्फ 9 दोहरे शतक, 6 तो भारतीयों ने ही कूटे, देखें दिलचस्प आंकड़े



ODI Double Hundred List: क्रिकेट के इतिहास में दोहरा शतक लगाने के मामले में भारतीय खिलाड़ियों ने अपना लोहा मनवाया है. अभी तक के वनडे क्रिकेट हिस्ट्री में कुल 9 डबल सेंचुरी लगी हैं. इनमें से 6 दोहरे शतक टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नाम रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे में अकेले ही तीन बार डलब सेंचुरी लगा चुके हैं. इस लिस्ट में अन्य टीमों के सिर्फ तीन खिलाड़ी ही जगह बना पाए हैं. इसमें मार्टिन गप्टिल, फखर जमां और क्रिस गेल का नाम शामिल है.
वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी लगाने की शुरुआत क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने की थी. उन्होंने सबसे पहले साल 2010 में साउथ अफ्रिका के खिलाफ 147 गेंदों में नाबाद 200 रनों की पारी खेली थी. इसी के साथ सचिन पहले दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए थे.
भारतीय खिलाड़ी जिनके नाम है डबल सेंचुरीईशान किशन डबल सेंचुरी ठोकने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा तीन बार ये कारनामा कर चुके हैं. उनके अलावा सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के नाम 1-1 डबल सेंचुरी है. वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी भारतीय खिलाड़ी के नाम है और वो हैं रोहित शर्मा जिन्होंने साल 22014 में श्रीलंका के खिलाफ 173 गेंदों पर 264 रनों की पारी खेली थी.
वनडे क्रिकेट में लगे 9 दोहरे शतक
नाम
साल
रन
बॉल
सचिन तेंदुलकर
2010
200
147
वीरेंद्र सहवाग
2011
219
149
रोहित शर्मा
2013
209
158
रोहित शर्मा
2014
264
173
क्रिस गेल
2015
215
147
मार्टिन गप्टिल
2015
237
163
रोहित शर्मा
2017
208
153
फखर जमां
2018
210
156
ईशान किशन
2022
210
131
 
‘आज मेरे पास 300 रन बनाने का मौका था’
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी से तूफान खड़ा करने वाले भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन ने कहा कि वो आज 300 रन भी बना सकते थे. क्योंकि वो जब आउट हुए तब 15 ओवर का खेल बाकी था. वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में ईशान किशन ने वनडे की सबसे तेज डबल सेंचुरी ठोकी. उन्होंने 126 गेंदों पर दोहरा शतक पूरा किया और 131 गेंद में 210 रन बनाकर आउट हो गए. ईशान ने इस तूफानी पारी में 10 छक्के और 24 चौके लगाए.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

Kartik Aaryan and Ananya Panday’s Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri gets new release date
EntertainmentNov 4, 2025

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म टू मेरी मेन टेरा मेन टेरा टू मेरी का नया रिलीज डेट निकला

फिल्म के बारे में बात करते हुए, निर्माता करण जौहर ने कहा, “तू मेरी मैं तेरा… बहुत मजेदार…

अब मुुंबई में ही मिलेगा साउथ की लाजवाब डोसे का स्वाद, जानिए इसकी खासियत
Uttar PradeshNov 4, 2025

विश्व कप जीतने वाली खिलाड़ी दीप्ति की कहानी: सात साल की उम्र में वह प्लास्टिक के बैट से पत्थर फेंकती थी।

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी भारतीय क्रिकेटर दीप्ति शर्मा की कहानी दिलचस्प है. दीप्ति को बचपन से…

Revanth Reddy Seeks Germany’s Assistance to Make Telangana Hub for Innovation
Top StoriesNov 4, 2025

तेलंगाना को नवाचार केंद्र बनाने के लिए जर्मनी से सहायता मांगते हुए रेवंत रेड्डी

हैदराबाद: मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने मंगलवार को जर्मनी से तेलंगाना को नवाचार का केंद्र बनाने के लिए…

Scroll to Top