Sports

इन खिलाड़ियों ने खेली साउथ अफ्रीका के खिलाफ तूफानी पारी, खत्म होने से बच गया सुनहरा करियर| Hindi News



नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में कई खिलाड़ियों का करियर दांव पर लगा था. अब इन प्लेयर्स ने बड़ी पारी खेलकर अपना करियर खत्म होने से बचा लिया है. भारत की दूसरी पारी में इन स्टार खिलाड़ियों ने तूफानी पारी खेली है. 
इन खिलाड़ियों का बच गया करियर 
कभी भारतीय टीम की बल्लेबाजी में दीवार रहे चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने मैच में तूफानी पारियां खेली. ये दोनों ही बल्लेबाज काफी दिनों से लय में नजर नहीं आ रहे थे. ऐसे में उनके टीम में होने को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में पुजारा ने शानदार 53 रनों की पारी खेली. वहीं, अजिंक्य रहाणे ने भी आतिशी हॉफ सेंचुरी लगाई. उन्होंने 58 रन बनाए. एक समय भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही थी, लेकिन इन दोनों ने धमाकेदार साझेदारी कर टीम इंडिया को संकट से निकाल लिया. 
फॉर्म में की वापसी
चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे काफी दिनों से लय में नजर नहीं आ रहे थे. सेलेक्टर्स उन्हें टीम से बाहर करने की सोच रहे थे, लेकिन इस दिग्गज क्रिकेटर्स ने सही समय पर अपनी क्लासिक बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है. अब इन दोनों खिलाड़ियों का अगले मैच में खेलना पक्का है. ऐसे में श्रेयस अय्यर को टीम में आने के लिए कुछ और मैचों का इंतजार करना होगा. 

भारत ने दिया 240 रनों का टारगेट 
भारत ने साउथ अफ्रीका की टीम को दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए 240 रनों का लक्ष्य दिया है. अफ्रीकी टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल का नजारा पेश किया. साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर 121 गेंदों में 46 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. वहीं, रासी वेन डुसेन ने 37 गेंदों में 11 रन बनाए हैं. कीगन पीटरसन ने 28 रन और एडम मार्करम ने 31 रनों का योगदान दिया है. भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट लिया है. 
शार्दुल ने किया कमाल 
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. शार्दुल ने मैच में तूफान उठा दिया. उनकी गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं था. शार्दुल ने मैच में 61 रन देकर 7 विकेट हासिल किए. वहीं, मोहम्मद शमी को एक और जसप्रीत बुमराह को दो विकेट मिले. तेज गेंदबाजों की वजह से ही साउथ अफ्रीकी टीम बड़ी लीड नहीं ले सकी और इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने धमाकेदार खेल दिखाया, जिससे साउथ अफ्रीका टीम पहली पारी में सिर्फ 27 रनों की ही बढ़त ले सकी. पूरी अफ्रीकी टीम 229 रन बना पाई. 



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top