Uttar Pradesh

In Gorakhpur a businessman crossed all limits of cruelty and killed 5 dogs in the complex – News18 हिंदी



रजत भट्ट/गोरखपुर: गोरखपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यापारी ने इंसानियत की सारी हदें पार कर क्रूरता की घटना को अंजाम दिया है. यह व्यापारी गोरखपुर के खोवा मंडी गली में सन प्लाजा होटल के सामने बने कॉम्प्लेक्स में मोबाइल का दुकान चलाता है. कॉम्प्लेक्स में 5 से 6 कुत्ते ऊपर से नीचे टहला करते थे. वहीं कॉम्प्लेक्स के सारे दुकान वाले इन कुत्तों को बिस्किट और रोटी खिलाकर पाले थे. लेकिन कॉम्प्लेक्स में दुकान चलाने वाले गंगाराम ने 5 कुत्तों के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर और उन्हें जहर देकर मौत के घाट उतार दिया. जहर देने का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.

कॉम्प्लेक्स में कुत्तों के मरने के बाद सारे दुकानदार इकट्ठा हुए. यहां दुकान चलाने वाले दर्शन कुमार ने बताया कि फर्स्ट फ्लोर पर दुकान चलाने वाला गंगाराम कई दिनों से कुत्तों को मारता और इधर-उधर भगाता था. कुछ दिन पहले उसने डब्बे में पेट्रोल लाया और कुत्तों पर छिड़कने लगा. जिससे काफी कुत्ते परेशान हुए लेकिन वह कॉम्प्लेक्स से भाग कर इधर-उधर नहीं गए.

वहीं सोमवार को गंगाराम ने कुत्तों को जहर खिला दिया जिसके बाद एक एक करके पांच कुत्ते मौत के घाट उतर गए. जिसके बाद वहां मौजूद दुकान चलाने वाले व्यापारियों में आक्रोश आ गया. बताया जा रहा है पिछले 1 दिन से ही गंगाराम ना दुकान खोला है ना कॉम्प्लेक्स में आया है, यहां से फरार है.

नाराज व्यापारियों ने रख लिया कुत्ते का शवबुधवार की सुबह कॉम्प्लेक्स में नाराज व्यापारियों ने मरे हुए कुत्ते का शव बर्फ से ढक कर रख लिया. व्यापारियों ने कहा जब तक इसके ऊपर कार्रवाई नहीं होगी तब तक इसको बख्शा नहीं जाएगा. वहीं नगर निगम के कर्मचारी जब मरे हुए कुत्ते को ले जा रहे थे तो व्यापारियों के विरोध करने पर उसे वहां रख दिया. व्यापारियों का कहना है जब तक इसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी तब तक शव यही रखा रहेगा. वहीं इससे पहले भी कॉम्प्लेक्स के कई दुकानदारों से गंगाराम भीड़ता रहता था और उल्टी सीधी हरकत करता था. वही जब अब कॉम्प्लेक्स के सारे व्यापारी आक्रोशित है तो कल से ही गंगाराम फरार है.

व्यापारी दर्ज कराएंगे केसघटना के बाद कॉम्प्लेक्स में मौजूद व्यापारियों ने पुलिस से मांग की है कि इसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. इसके लिए व्यापारी इकट्ठा हुए और गोरखपुर के कैंट थाने में तहरीर लेकर पहुंच गए. वही कैंट थाने के एसएचओ रणधीर मिश्रा ने बताया मामले की छानबीन की जा रही है. दोषी पाए जाने पर बख्शा नहीं जाएगा. उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
.Tags: Gorakhpur news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 20, 2023, 07:22 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top