Uttar Pradesh

इन फलों की खेती के लिए किसानों को मिल रहा 40% का अनुदान, ऐसे उठाएं लाभ

पीयूष शर्मा/ मुरादाबाद : मुरादाबाद में भी अब बागवानी फसलों का चलन बढ़ता जा रहा है. कम समय में और कम लागत में पैदा होने वाली ये फसलें किसानों की आय बढ़ाने में अहम रोल अदा करती हैं. जिस कारण किसान पारंपरिक फसलों के साथ-साथ बागवानी फसलों की मिश्रित खेती करते हैं. जिससे अतिरिक्त आय भी प्राप्त होती है. इसके साथ ही किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार उद्यानिकी फसलों खासकर फल और फूलों की खेती को बढ़ावा दे रही है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में भी उद्यान विभाग की ओर से एकीकृत बागवानी मिशन के अंतर्गत उद्यान विभाग आम, अमरूद, केला सहित कई खेती  पर किसानों को अनुदान दिया जा रहा है.जिला उद्यान अधिकारी गया प्रसाद ने बताया कि एकीकृत बागवानी मिशन के अंतर्गत आम उद्यान रोपण, अमरुद उद्यान रोपण, केला उद्यान रोपण, बेल रोपण, कटहल रोपण, नींबू रोपण, सहित आदि चीजों पर क्लाइमेट के अनुसार जिले आवंटित हैं और इन सभी पर अनुदान दिया जाता है. लेकिन इस बार जो जिले को लक्ष्य मिला है. वह आम के उद्यान रोपण का लक्ष्य मिला है. जिसमें 40% सब्सिडी दी जा रही है. 40% सब्सिडी का पहले साल  60% हिस्सा दिया जाएगा. तो वहीं 20 % दूसरे  साल और 20% तीसरे साल   दिया जाएगा. इस खेती को करने के लिए आपके पास जमीन की खतौनी, आधार कार्ड, बैंक की पासबुक सहित आदि डॉक्यूमेंट होने जरूरी है. जिसके माध्यम से आप इन खेती का लाभ उठा सकते हैं.FIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 16:38 IST

Source link

You Missed

Scroll to Top