Sports

इन दो खिलाड़ियों ने बढ़ाई Virat Kohli की टेंशन! PAK के खिलाफ किसी एक को ही दे पाएंगे मौका| Hindi News,



नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला कल यानी की रविवार को खेला जाना है. इस मैच के लिए भारतीय टीम ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं और वार्मअप मैचों में ये टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी खतरनाक टीमों को मात देकर आई है. भारत के सभी खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं. लेकिन अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी प्लेइंग 11 में कुछ खिलाड़ियों को जगह मिलना बेहद मुश्किल है. ऐसे में विराट कोहली के आगे ये एक नया टेंशन है.

इन खिलाड़ियों में जगह पाने की जंग  

पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग 11 लगभग तय है. लेकिन 4 नंबर के लिए दो खिलाड़ियों के बीच जंग रहेगी. ये दोनों खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन हैं. दोनों ही खिलाड़ियों ने हाल ही में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उनके खेल को लेकर उन्हें बाहर करना बेहद मुश्किल है. ऐसे में विराट कोहली के आगे ये एक सवाल रहेगा कि इन दोनों में से किसको फाइनल 11 में जगह मिले. 

ईशान को जगह मिलना मुश्किल

बता दें कि ईशान किशन को एक रिजर्व ओपनर के तौर पर शिखर धवन की जगह पर टी20 वर्ल्ड के चुना गया था. पहले वार्मअप मैच में ईशान ने एक दमदार पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद भी उनको प्लेइंग 11 में जगह मिलना बेहद मुश्किल है. पहले वार्मअप में इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग करते हुए ईशान किशन ने 46 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. लेकिन उनको इसलिए जगह मिलना मुश्किल है क्योंकि रोहित शर्मा और केएल राहुल दो ऐसे बल्लेबाज हैं, जोकि पहले ही अपनी जगह बुक कर चुके हैं. रोहित और राहुल ने भारत को कई मैचों में जीत दिलाई है और उन दोनों से बेहतरीन ओपनिंग जोड़ी इस वक्त पूरी दुनिया में नहीं है. 

मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार ज्यादा दमदार 

वहीं अगर ईशान को मिडिल ऑर्डर में जगह देने की बात की जाए तो ये इसलिए नहीं हो सकता क्योंकि सूर्यकुमार यादव ने अब अपनी जगह बुक कर ली है. सूर्यकुमार की फॉर्म को लेकर लगातार सवाल किए जा रहे थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वार्मअप मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर खुद का लोहा मनवाया. सूर्य ने कंगारुओं के खिलाफ नाबाद 38 रनों की पारी खेली.

कल होगा महामुकाबला 

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में सबसे बड़े दुश्मन पाकिस्तान का सामना करने वाली है. ये मैच 24 अक्टूबर यानी की कल खेला जाएगा. भारतीय टीम आजतक वर्ल्ड कप में कभी भी पाकिस्तान के खिलाफ कोई मैच नहीं हारी है और आगामी मुकाबले में भी वो अपनी इस बढ़त को बरकरार रखना चाहेगी.  



Source link

You Missed

BJP calls Rahul Gandhi’s Haryana vote theft claim 'baseless narratives', says he’s 'provoking' Gen Z
Top StoriesNov 5, 2025

भाजपा ने राहुल गांधी के हरियाणा में चुनावी धोखाधड़ी का दावा ‘बेसलेस नैरेटिव्स’ बताया, कहा कि वह ‘जेन जेडी को उकसा रहे हैं’

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता किरेन रिजिजू ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा चुनावों में वोट…

EAM Jaishankar to visit Canada as New Delhi and Ottawa seek to rebuild ties
Top StoriesNov 5, 2025

विदेश मंत्री जयशंकर कनाडा की यात्रा पर जाएंगे, नई दिल्ली और ओटावा संबंधों को फिर से मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं

दोनों नेताओं ने अपनी सरकारों को “स्थिरता को बहाल करने के लिए संतुलित उपाय करने” और “साझा हितों…

अड़हुल के पौधे में नहीं आ रहे फूल? अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय, फूलों से लद जाएगा पौधा; आज ही करें ट्राई - Uttar Pradesh News
Uttar PradeshNov 5, 2025

अड़हुल के पौधे में नहीं आ रहे फूल? अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय, फूलों से लद जाएगा पौधा; आज ही करें ट्राई – उत्तर प्रदेश समाचार

अड़हुल के पौधे में नहीं आ रहे फूल? अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय अड़हुल का पौधा अपनी सुंदरता…

Scroll to Top