Sports

इन धाकड़ खिलाड़ियों के लिए विलेन बने पुजारा? चेतेश्वर की वजह से नहीं मिल रहा टीम में मौका!| Hindi News



नई दिल्ली: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार 113 रनों से जीत हासिल की है. इस मैच में चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है. उनकी वजह से कई खिलाड़ियों को खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा है. वह कई खिलाड़ियों के लिए विलेन बन गए हैं. पुजारा की वजह से इन घातक प्लेयर्स को बेंच पर बैठना पड़ रहा है. आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में. 
खराब फॉर्म से जूझ रहे पुजारा 
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. दूसरी पारी में भी वह कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा पाए. पुजारा क्रीज पर टिक ही नहीं पा रहे हैं. ऐसे में पुजारा कई खिलाड़ियों के लिए काल बन गए हैं. 
1. श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)  को न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली की जगह भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया था और उन्होंने इस मौके को पूरी तरीके से भुनाया. अपने पहले मैच में ही इस बल्लेबाज ने शानदार शतक लगाकर सभी का दिल जीत लिया और दूसरी पारी में भी इस खिलाड़ी शानदार हॉफ सेंचुरी जड़ी. अय्यर के पास पारी को बुनने की कला है और वह बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं. ऐसे में अय्यर लाल गेंद के क्रिकेट में कमाल कर सकते हैं.
आईपीएल में अय्यर ने दिखाया दम 
श्रेयस अय्यर ने आईपीएल (IPL)  में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खलते हुए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. अय्यर ने आईपीएल 2021 के 8 मैचों में 175 रन बनाए हैं. वह बड़े मैचों के खिलाड़ी रहे हैं. अय्यर ने अकेले अपने दम पर टीम को कई मैच जिताए हैं. घरेलू क्रिकेट में  अय्यर ने 54 मैचों में 4592 रन बनाए हैं. वह मुंबई की तरफ से खेलते हैं. उनके लंबे छक्के लगाने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. इस खिलाड़ी के पास विकेट पर टिकने की गजब क्षमता है. 
2. हनुमा विहारी
हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया के लिए मैच विनर बनकर उभरे हैं. भारत की तरफ से हनुमा ने 2018 में अपना टेस्ट डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ किया था. अभी तक हनुमा ने 12 टेस्ट मैचों में 624 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है. हनुमा मिडिल ऑर्डर में खतरनाक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच बचाकर सभी को अपनी क्षमता से अवगत करा दिया था. इस घातक खिलाड़ी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था. 



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top