Uttar Pradesh

– In amethi fearless miscreants opened fire at a closed railway crossing in broad daylight – News18 हिंदी



पप्पू पाण्डेय/ अमेठी. उत्तर प्रदेश के अमेठी में कोतवाली से 500 मीटर दूर तीन युवकों ने एक बदमाश को सरेबाजार गोली मार दी. बता दे कि गंभीर रूप से घायल युवक बीच सड़क तड़पता रहा लेकिन किसी ने मदद नहीं की. घटना के घंटों बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस खून से लथपथ युवक को ई-रिक्शा पर लादकर अमेठी सीएचसी पहुंची जहां स्थिति गंभीर देख डाक्टरों ने युवक को जिला स्तर पर कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए.

दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली से महज कुछ दूर स्थित ककवा रोड की रेलवे क्रासिंग का है. जहां करीब साढ़े 5:30 बजे पास से अमेठी कोतवाली क्षेत्र के रायपुर फुलवारी गांव के रहने वाले युवक भरत शुक्ला बाजार से अपने घर की तरफ जा रहा था. इसी बीच रेलवे फाटक बंद होने के कारण वो क्रासिंग पर रुक गया. इसी बीच पीछे से आये तीन युवक ने कनपटी पर सटाकर गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने ई रिक्शा से युवक को अस्पताल पहुंचाया

खून से लथपथ युवक बीच सड़क तड़पता रहा लेकिन सैकड़ो की भीड़ के बावजूद किसी ने मदद नही की. घटना के करीब एक घंटे बाद अमेठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुची और ई रिक्शा पर लादकर अमेठी सीएचसी पहुंची जहां से डाक्टरो ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया लेकिन हालात नाजुक देख युवक को ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया.

पुलिस में मामला दर्ज कर शुरू की कार्रवाई

वहीं पूरे मामले पर अमेठी पुलिस अधीक्षक डॉ. इलामारन ने कहा कि अमेठी कोतवाली क्षेत्र के रायपुर फुलवारी गांव में रहने वाले भरत शुक्ला हैं, जिनकी उम्र करीब 20 साल है. वो रेलवे क्रॉसिंग के पास फाटक के खुलने का इंतजार कर रहे थे इसी दौरान तीन अज्ञात लोगों ने उनको गोली मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हैं. अभी उनका प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर के लिए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया है. आगे की विधिक कार्रवाई पुलिस टीम द्वारा की जा रही है.

युवक का कुछ लोगों से जमीन विवाद था

वहीं युवक के भाई में कहा कि उनका विपक्षियों जमीनी विवाद चल रहा है और पहले भी कई बार विवाद हो चुका है, लेकिन मुकदमा दर्ज करने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. वहीं घायल भरत के परिजनों ने बताया कि जमीनी रंजिश को लेकर कई बार भरत पर गांव और रेलवे स्टेशन पर हमला हो चुका है. नामजद युवकों पर तहरीर देते हुए आरोप लगाते हुए कहा कि भारत को गोली मारी है. जमीन और मकान कब्जा करना चाहते हैं.
.Tags: Amethi news, Crime News, Local18FIRST PUBLISHED : July 19, 2023, 10:09 IST



Source link

You Missed

Four passengers killed after being hit by train while crossing tracks in UP's Mirzapur
Top StoriesNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में रेलवे ट्रैक पार करते समय चार यात्रियों को ट्रेन से टकराने से मौत हो गई

चार यात्रियों की मौत हुई है बुधवार को उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर…

Scroll to Top