नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 मार्च से शुरू होगा. टी20 सीरीज में श्रीलंका का 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद अब टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में भी श्रीलंका का पूरी तरह से सफाया करना चाहेगी. टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो शानदार प्रदर्शन कर बड़े-बड़े क्रिकेटर्स की छुट्टी कर सकते हैं. भारत और श्रीलंका के बीच ये टेस्ट सीरीज 4 खिलाड़ियों के लिए बेहद खास होने वाली है. इन 4 खिलाड़ियों का टेस्ट करियर दांव पर लगा है, क्योंकि बाहर बहुत से टैलेंटेड क्रिकेटर मौके के इंतजार में बैठे हैं. आइए एक नजर डालते हैं उन 4 खिलाड़ियों पर, जिनका एक खराब प्रदर्शन उन्हें टेस्ट टीम से बाहर करवा सकता है.
1. श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर टी20 और वनडे क्रिकेट के शानदार बल्लेबाज हैं, लेकिन उन्हें टेस्ट क्रिकेट में अभी लंबा सफर तय करना है. श्रेयस अय्यर ने भले ही अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाया था, लेकिन उसके बाद वह लगातार दो टेस्ट पारियों में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे. अपने पहले टेस्ट मैच में शतक (105*) लगाने के बाद श्रेयस अय्यर अगले ही टेस्ट मैच में सिर्फ 18 और 14 रनों के स्कोर पर आउट हो गए थे. भारतीय टेस्ट टीम में लगातार जगह मिलना इतना आसान नहीं होता. अगर श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में भी बल्ले से निराश किया तो उनका टेस्ट टीम से पता कट सकता है. सूर्यकुमार यादव जैसे टैलेंटेड बल्लेबाज बाहर बैठे हैं, जो अपने मौके के इंतजार में हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पास सूर्यकुमार यादव जैसा टैलेंटेड बल्लेबाज है, जो मैदान के चारों तरफ एक से बढ़कर एक शॉट्स खेलने और रन बटोरने की कला जानता है. सूर्यकुमार यादव 360 डिग्री प्लेयर हैं, जो मैदान के चारों ओर चौके और छक्कों की बरसात कर रन बटोरने में माहिर हैं. सूर्यकुमार यादव को भारत का एबी डिविलियर्स कहा जाता है. सूर्यकुमार यादव ने साल 2021 में अपना वनडे और टी20 डेब्यू किया था, लेकिन वह अभी तक टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू नहीं कर पाए हैं.
2. कुलदीप यादव
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कई दिग्गज प्लेयर्स की टीम में वापसी हुई है और कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति ने कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव और प्रियांक पांचाल को श्रीलंका के खिलाफ मौका दिया है. कुलदीप यादव लंबे समय से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे थे. उन्हें आखिरी बार राहुल द्रविड़ टेस्ट में आजमाना चाहते हैं. कुलदीप टेस्ट में कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाए हैं. कुलदीप यादव 27 साल के हैं और उन्होंने 7 टेस्ट में 26 विकेट चटकाए हैं. चाइनमैन गेंदबाज को विदेशी धरती पर खास मौके भी नहीं मिले. हालांकि अब उनके पास ज्यादा समय नहीं है और उन्हें टेस्ट करियर बचाने के लिए श्रीलंका के खिलाफ कुछ करिश्माई करना पड़ेगा.
3. हनुमा विहारी
हनुमा विहारी के रिकॉर्ड देखें तो उन्हें नंबर तीन पर चेतेश्वर पुजारा की जगह पर प्रबल दावेदार माना जा रहा है. टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज हनुमा विहारी अक्सर टीम की प्लेइंग इलेवन से अंदर-बाहर होते रहते हैं. टीम इंडिया चेतेश्वर पुजारा की जगह हनुमा विहारी को नंबर 3 पर मौका दे सकती है. 28 साल के हनुमा विहारी ने 13 टेस्ट मैचों में 34.20 की औसत से 684 रन बनाए हैं. हनुमा विहारी को टेस्ट मैचों में अभी तक बहुत कम मौका दिया गया है. हनुमा विहारी ज्यादा आक्रामक और असरदार बल्लेबाज नहीं लगते इसलिए उन्हें बहुत कम मौके मिलते हैं, लेकिन अगर श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हनुमा विहारी फ्लॉप रहते हैं तो उनकी टेस्ट टीम से छुट्टी हो सकती है, क्योंकि भारत के पास शुभमन गिल जैसे टैलेंटेड और युवा बल्लेबाज हैं.
4. उमेश यादव
भारतीय क्रिकेट को पिछले कुछ सालों में एक से एक शानदार तेज गेंदबाज हाथ लगे हैं. इन युवा तेज गेंदबाजों ने भारत के रफ्तार के सौदागर माने जाने वाले उमेश यादव के करियर पर काफी प्रभाव डाला है. मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर के रूप में भारत के पास बेस्ट गेंदबाज हैं, जो उमेश यादव के लिए हमेशा मुसीबत रहे हैं. उमेश यादव की धीरे-धीरे सीमित ओवर की टीम से तो पूरी तरह से छुट्टी हो गई, लेकिन वो अभी भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. उमेश यादव को भारतीय टेस्ट टीम में खेलने का लगातार मौका दिया जा रहा है, लेकिन वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा लगातार नहीं बन पा रहे हैं. ऐसे में उमेश यादव अगर श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फ्लॉप रहते हैं तो उनकी टेस्ट टीम से छुट्टी हो सकती है. उमेश यादव ने 52 टेस्ट मैचों में 158 विकेट झटके हैं.
श्रीलंका के खिलाफ ये है भारत की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और सौरभ कुमार.
Death toll may rise as identification of burnt bodies begin, say officials
The district hospital has officially confirmed the death of 13 passengers in the accident.However, officials said that given…

