Sports

इन 3 नामी क्रिकेटरों को बोर्ड ने दिया ए-प्लस ग्रेड, मिला 7-7 करोड़ रुपये का कांट्रेक्ट| Hindi News, क्रिकेट



BCCI New Contract List: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इस साल अपने क्रिकेटरों के नई कांट्रेक्ट लिस्ट जारी कर दी है. इस बार की लिस्ट में कुल 27 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. 
ये 3 खिलाड़ी ए-प्लस ग्रेड में शामिल
BCCI की नई कांट्रेक्ट लिस्ट (BCCI New Contract List) में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ‘ए- प्लस’ में बरकरार हैं. इन खिलाड़ियों को कांट्रेक्ट के तहत सालाना 7 करोड़ रुपये मिलेंगे. 
ए-ग्रेड में 5 खिलाड़ियों को मौका
पिछले साल BCCI की कांट्रेक्ट लिस्ट में 10 खिलाड़ी ए-ग्रेड में शामिल थे, जिन्हें अब घटाकर 5 कर दिया गया है. इनमें रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, लोकेश राहुल और मोहम्मद शमी शामिल हैं. ए ग्रेड में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को कांट्रेक्ट के तहत सालाना 5 करोड़ रुपये मिलेंगे. 
बी-ग्रेड में इन खिलाड़ियों का नाम
पिछले साल ए-ग्रेड (BCCI New Contract List) में रहे चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे और इशांत शर्मा को खराब फॉर्म के चलते अब ग्रेड- बी में डाल दिया गया है. इन खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट श्रृंखला से भी बाहर कर दिया गया. मोहम्मद सिराज को अपने प्रदर्शन का फायदा मिला है, जिससे अब वह ग्रुप बी में हैं. नए कांट्रेक्ट के तहत अब उन्हें सालाना 3 करोड़ रुपये की रकम मिलेगी. 
हार्दिक पंड्या को लगा बड़ा झटका
इसी तरह पिछले साल ए- ग्रेड (BCCI New Contract List) में शामिल रहे आल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को इस बार ग्रेड-सी में डाल दिया गया है. हार्दिक पंड्या पिछले साल चोटों से जूझते रहे थे. इसी ग्रुप में उनके साथ सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन हैं, जो केवल एक प्रारूप (वनडे) में खेलते हैं. मयंक अग्रवाल प्रदर्शन में अनिरंतर रहे हैं, उन्हें ग्रेड बी से सी में कर दिया गया है. जबकि सूर्यकुमार यादव अब जरूरी मैचों की संख्या खेलने के बाद ग्रुप सी में हैं. कांट्रेक्ट के तहत उन्हें 1-1 करोड़ रुपये मिलेंगे.
ऋद्धिमान साहा टेस्ट टीम से हुए बाहर
विवादास्पद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को भी टेस्ट टीम से बाहर कर दिया है. इसके साथ ही उन्हें ग्रेड बी से सी में खिसकाया गया है. साहा ने चयन मामलों पर सार्वजनिक टिप्पणी करने के साथ बीसीसीआई अध्यक्ष और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ पर बयान देकर केंद्रीय अनुबंध की धारा का उल्लघंन किया. उन्हें फिर भी ग्रुप सी में रखा गया है जबकि टीम प्रबंधन द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है कि उनके फिर से भारत की ओर से खेलने की संभावना नहीं है. इसके बावजूद उन्हें एक करोड़ रूपये मिलेंगे. 
स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी पहले कांट्रेक्ट ग्रुप का हिस्सा थे. जिन्हें अब उन्हें सूची से ही निकाल दिया गया है. 
महिलाओं में 5 खिलाड़ी ए- ग्रेड में शामिल
BCCI ने महिलाओं के सेंट्रल कांट्रेक्ट (BCCI New Contract List) में अब दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ भी ग्रुप ए में शामिल हो गई हैं. इस ग्रुप में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और पूनम यादव के साथ पहले ही शामिल हैं. उन्हें सालाना 50 लाख रूपये की रिटेनरशिप फीस मिलती है. मिताली राज और झूलन गोस्वामी ग्रुप बी (30 लाख रूपये) में शामिल हैं. जेमिमा रोड्रिग्ज को ग्रुप बी से ग्रुप सी (10 लाख रूपये) में खिसका दिया गया है. 
बोर्ड सूत्रों के मुताबिक इस कांट्रेक्ट लिस्ट को मंजूरी भले ही बुधवार को दी गई. लेकिन यह फैसला पहले ही लिया गया था कि प्रदर्शन नहीं कर रहे खिलाड़ियों को ग्रेड में नीचे कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Sri Lanka सीरीज से बाहर कर BCCI ने इस प्लेयर के साथ किया धोखा! जिताता है हारे हुए मैच 
कई बड़े आयोजनों को भी दी गई मंजूरी
BCCI ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिये 5 स्थलों को भी मंजूरी दे दी है. ये मैच कटक, विशाखापत्तनम, दिल्ली, राजकोट और चेन्नई में खेले जायेंगे. यह सीरीज आईपीएल के बाद जून में खेली जायेगी. पूर्व तेज गेंदबाज अबे कुरूविला को पिछले साल सीनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता नियुक्त किया गया था. वे  अपने पद से इस्तीाफा दे चुके हैं. जिसके बाद उन्हें नया महाप्रबंधक (क्रिकेट परिचालन) बनाया गया है. यह पद धीरज मल्होत्रा के हटने के बाद खाली हो गया था. 
सीनियर महिला घरेलू टी20 प्रतियोगिता कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर के कारण स्थगित हो गई थी. अब यह 15 अप्रैल से शुरू होगी और 12 मई तक चलेगी. इसके साथ ही 15 मार्च से एक मई तक सीके नायडू ट्राफी का आयोजन होगा. 
LIVE TV



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 22, 2025

गाजीपुर समाचार : चमगादड़ और सांपों से भरी ऐसी सुरंग, 100 मीटर के बाद कोई आगे नहीं जा पाया, जानें इस किले का राज

गाजीपुर का किला और उसकी रहस्यमयी सुरंग उत्तर प्रदेश के गाजीपुर शहर को पुराने समय में गाधिपुर कहा…

इतिहास प्रेमियों के लिए खजाना है बरेली का ये कॉलेज! जानिए क्यों है खास?
Uttar PradeshSep 22, 2025

अखबार: अल्मोंड का सही तरीके से सेवन कैसे करें? आयुष डॉक्टर से जानें कब और कितने अल्मोंड खाने चाहिए?

बादाम सेवन का सही तरीका: आयुष चिकित्सक से जानें कब और कितनी मात्रा में करना चाहिए बादाम का…

Scroll to Top