Sports

इन 3 खिलाड़ियों को मौका नहीं देकर पछता रही टीम इंडिया, टेस्ट में भारत को बना देंगे महाशक्ति!| Hindi News



Team India Cricketers: टीम इंडिया को हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मैच में खराब टीम सेलेक्ट करने का खामियाजा भुगतना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने 10 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका गंवा दिया है. ऐसे 3 खिलाड़ी हैं जिन्हें टेस्ट फॉर्मेट में मौका नहीं देकर टीम इंडिया पछता रही है. भारत को 12 जुलाई 2023 से वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया के अभियान की शुरुआत भी इसी सीरीज से शुरू होगी. इस सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को मौका देकर टीम इंडिया अपनी किस्मत बदल सकती है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
1. पृथ्वी शॉपृथ्वी शॉ वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मौका पाने के हकदार हैं. पृथ्वी शॉ को भारतीय टीम मैनेजमेंट अच्छे प्रदर्शन के बावजूद लगातार नजरअंदाज कर रही है. पृथ्वी शॉ ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 5 टेस्ट मैचों में 339 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट मैचों में पृथ्वी शॉ का बेस्ट स्कोर 134 रन रहा है. पृथ्वी शॉ ने 42 फर्स्ट क्लास मैचों में 3679 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं. पृथ्वी शॉ बेहद आक्रामक बल्लेबाज हैं. पृथ्वी शॉ उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो टेस्ट क्रिकेट को वनडे क्रिकेट के अंदाज में खेलते हैं. पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी में वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की झलक देखने को मिलती है.  
2. सरफराज खान
सरफराज खान को घरेलू क्रिकेट में रनों की बारिश करने के बावजूद भारतीय टीम मैनेजमेंट मौका ही नहीं दे रही. सरफराज खान ने 37 फर्स्ट क्लास मैचों में 79.65 की शानदार औसत से 3505 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं. सरफराज खान ने फर्स्ट क्लास मैचों में तिहरा शतक भी ठोका हुआ है. फर्स्ट क्लास मैचों में सरफराज खान का बेस्ट स्कोर नाबाद 301 रन है. चेतेश्वर पुजारा लगातार मौके दिए जाने के बावजूद फ्लॉप हो रहे हैं, ऐसे में सरफराज खान जैसे टैलेंटेड खिलाड़ी को टेस्ट डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है.  
3. मयंक अग्रवाल 
मयंक अग्रवाल को अचानक दूध में से मक्खी की तरह भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है. मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. मयंक अग्रवाल का भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में बहुत शानदार रिकॉर्ड है. मयंक अग्रवाल ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 21 टेस्ट मैचों में 1488 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट मैचों में मयंक अग्रवाल का बेस्ट स्कोर 243 रन रहा है. मयंक अग्रवाल को केएल राहुल की वजह से ही भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किया गया था. केएल राहुल के फ्लॉप होने के बावजूद भी टीम मैनेजमेंट को मयंक अग्रवाल की याद तक नहीं आ रही.



Source link

You Missed

Opposition parties slam Centre over US H-1B visa hike
Top StoriesSep 20, 2025

विपक्षी दलों ने अमेरिकी सेंसरशिप के H-1B वीजा बढ़ाने के केंद्र सरकार के फैसले की निंदा की है

भारत की विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा में मुश्किलों के लिए सरकार को आत्म-मूल्यांकन करना चाहिए। क्या यह…

Uttarakhand reels under unprecedented monsoon deluge,263 dead this year in rain-related disasters
Top StoriesSep 20, 2025

उत्तराखंड में बीते वर्ष की तुलना में इस साल बारिश से जुड़े आपदाओं में 263 लोगों की मौत, राज्य में बाढ़ की स्थिति अनोखी और असाधारण है

उत्तराखंड में बारिश की तीव्र वर्षा ने राज्य को असाधारण मानसून की चुनौती का सामना करने के लिए…

authorimg
Uttar PradeshSep 20, 2025

कच्चे पपीता का सेवन करने से ऐसी सेहत मिलेगी कि हर कोई इसका राज पूछेगा, तुरंत अपनी डाइट में शामिल करें – उत्तर प्रदेश समाचार

पपीता – एक ऐसा फल जो न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि इसके कई स्वास्थ्य लाभ भी हैं। यह…

Scroll to Top