Sports

इन 3 कारणों से टीम इंडिया नहीं जीत पाएगी टी20 वर्ल्ड कप, छिन जाएगा वर्ल्ड चैम्पियन बनने का मौका!| Hindi News



T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब सिर्फ एक हफ्ते का समय ही बाकी रह गया है. 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में ICC के इस बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा. 3 ऐसे कारण हैं, जिनकी वजह से टीम इंडिया इस साल टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाएगी और उसके हाथ से वर्ल्ड चैम्पियन बनने का मौका छिन जाएगा. आइए एक नजर डालते हैं उन 3 कारणों पर-
1. घटिया गेंदबाजी 
पावरप्ले और डेथ ओवर्स में खराब गेंदबाजी टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी है, जिसकी वजह से उसका टी20 वर्ल्ड कप जीतना मुश्किल है. पिछले काफी समय से टीम इंडिया के गेंदबाज डेथ ओवर्स में काफी महंगे साबित हो रहे हैं. हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन, ये ऐसे नाम हैं जिनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए कोई भी ये कह सकता है कि इस बार टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप जीतना मुमकिन नजर नहीं आता. इन सभी गेंदबाजों का पावरप्ले और डेथ ओवर्स में बुरा हाल है. डेथ ओवर्स में खराब गेंदबाजी के चलते भारत को इस साल एशिया कप के फाइनल से बाहर होना पड़ा था. ऐसे में अगर भारतीय टीम डेथ ओवर्स की गेंदबाजी में सुधार नहीं करती है, तो उसका टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो सकता है. अभी जिन तेज गेंदबाजों का भारतीय टीम में चयन हुआ है, उनमें से कोई ऐसा गेंदबाज नहीं है, जो 140 से ज्यादा की स्पीड से लगातार गेंदबाजी कर सके. भारत को ये कमी भारी पड़ सकती है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की पिचें तेज और सीम वाली होंगी. भारतीय टीम के स्पिनर्स रन तो रोक रहे हैं, लेकिन विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं.
2. खराब फील्डिंग और कैच टपकाना 
टीम इंडिया की फील्डिंग और कैचिंग पिछले कुछ समय से बहुत घटिया रही है. भारतीय फील्डरों ने मैदान पर कई कैच छोड़े हैं और कई बार एक्स्ट्रा रन भी दिए हैं. एशिया कप हो, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज हो, या साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज हो, इन सभी मौकों पर फील्डिंग के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने कई अहम कैच ड्रॉप किए हैं. एशिया कप 2022 में तो अर्शदीप सिंह के एक कैच छोड़ने की वजह से भारत को फाइनल की दौड़ से बाहर होना पड़ा था. पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 के मैच में अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का कैच छोड़ दिया था, जिन्होंने फिर जीवनदान का फायदा उठाते हुए भारत को हार दे दी थी. भारत को टी20 वर्ल्ड कप में खराब फील्डिंग और कैच छोड़ना बहुत महंगा पड़ सकता है. मौजूदा समय में टीम इंडिया की फील्डिंग को देखें तो इस बार उसका टी20 वर्ल्ड कप जीतना मुमकिन नजर नहीं आता. इस साल भारत ने टी20 इंटरनेशनल में 25% कैच ड्रॉप किए हैं.
3. जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा का चोटिल होना 
जसप्रीत बुमराह का टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है. जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी की जान माने जाते हैं, ऐसे में उनका इस बड़े ICC टूर्नामेंट से बाहर होना बहुत बड़ा नुकसान है, जिसकी भरपाई करना मुश्किल है. जसप्रीत बुमराह के बिना टीम इंडिया का फास्ट बॉलिंग डिपार्टमेंट बहुत कमजोर नजर आता है. जसप्रीत बुमराह के अलावा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे. जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा के नहीं होने से टीम इंडिया की गेंदबाजी टी20 वर्ल्ड कप में बेअसर साबित हो सकती है. बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में टीम इंडिया को रवींद्र जडेजा की कमी खलेगी.



Source link

You Missed

RSS is recognised as body of individuals, Mohan Bhagwat tells critics
Top StoriesNov 9, 2025

आरएसएस को व्यक्तियों के समूह के रूप में मान्यता दी गई है, मोहन भागवत ने आलोचकों को बताया

बेंगलुरु: संघ प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को कांग्रेस नेताओं द्वारा आरएसएस के लिए पंजीकरण के बिना काम…

Scroll to Top