Sports

इन 2 लड़कियों की वजह से खूब बदनाम हुए Mohammed Shami! मैसेज भेजकर करते थे मिलने की जिद्द



नई दिल्ली: टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन बॉलर हैं. लेकिन शमी हमेशा अपनी पर्शनल लाइफ की वजह से विवादों में रहे हैं. अपनी पत्नी हसीन जहां के साथ घरेलू विवादों में शमी का नाम हमेशा उछला है. लेकिन एक और महिला शमी की लाइफ में ऐसी आई जिसकी वजह से उन्हें खूब बदनामी झेलने को मिली थी. 
इस महिला ने किया शमी को बदनाम
सोशल मीडिया पर एक लड़की ने शमी (Mohammed Shami) पर बड़े आरोप लगाए थे. दरअसल सोफिया नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने शमी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वो उन्हें परेशान करते हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा था कि क्या कोई मुझे बताएगा कि 1.4 मिलियन फॉलोअर्स वाला क्रिकेटर मुझे क्यों मैसेज करता रहता है. इस स्क्रीनशॉट में साफ देखा जा सकता है कि शमी के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक डायरेक्ट मैसेज उस लड़की को भेजा गया है, जिसमें ‘गुड आफ्टरनून’ लिखा हुआ था.

इस पाकिस्तानी लड़की से था अफेयर?
इसके अलावा मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के ऊपर उनकी पत्नी हसीन जहां ने आरोप लगाया था कि उनके संबंध एक पाकिस्तानी लड़की से भी हैं. इस लड़की का नाम असिश्बा था और उनके साथ शमी का नाम खूब जोड़ा गाय था. दरअसल शमी और असिश्बा की बातचीत के स्क्रीनशॉट हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किए थे. इस चैट के दौरान शमी उस पाकिस्तानी लड़की से मिलने की बात भी कर रहे थे.  
अभी नहीं हुआ है तलाक
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) से विवाद के चलते हसीन जहां काफी वक्त से अपनी बेटी के साथ अलग रह रही हैं. इन दोनों के बीच विवाद काफी वक्त से चल रहा है. बता दें कि दोनों के बीच अभी तक तलाक नहीं हुआ है. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और हसीन जहां (Haseen Jahan) की शादी 7 अप्रैल 2014 में हुई थी. जिसके कुछ सालों के बाद शमी की पत्नी ने उनपर दूसरी औरतों के साथ संबंध बनाने का आरोप लगाया था. साथ ही हसीन, शमी पर बलात्कार जैसा गंभीर आरोप भी लगा चुकी हैं.
ये है दोनों के बीच विवाद
बता दें कि 2018 में मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां के लगाए गए मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा जैसे आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया था. हसीन जहां ने शमी और उनके भाई के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. शमी के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए (दहेज उत्पीड़न) और धारा 354 (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज करवाया गया था, जबकि उनके भाई हासिद अहमद पर धारा 354 (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज करवाया गया था. 
बता दें कि मोहम्मद शमी ने 6 जून 2014 को कोलकाता की मॉडल हसीन जहां से शादी की थी. हसीन एक मॉडल थीं. फिर वो कोलकाता नाइट राइडर्स की एक चीयर लीडर बनीं. इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई और दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. फिर शमी ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की. शमी 17 जुलाई 2015 को बेटी के पिता भी बने थे.



Source link

You Missed

Cops seal area around car linked to terror module in Faridabad; man who parked it held
Top StoriesNov 13, 2025

फरीदाबाद में आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े कार के आसपास का इलाका पुलिस ने सील कर दिया है; जिस व्यक्ति ने उसे पार्क किया था वह गिरफ्तार हो गया है।

चंडीगढ़: पुलिस ने दिल्ली में हुए विस्फोट के संदिग्धों से जुड़े होने के लिए संदिग्ध रेड फोर्ड इकोस्पोर्ट…

Sri Sri Ravi Shankar meets Mirwaiz Umar Farooq in Srinagar; urges youth for peace, harmony
Top StoriesNov 13, 2025

श्री श्री रविशंकर ने श्रीनगर में मीरवाइज उमर फारूक से मुलाकात की; युवाओं से शांति और सामंजस्य की अपील की

श्रीनगर: स्वदेशी ज्ञान और जीवन शैली के संस्थापक आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के स्वामी श्री श्री रवि शंकर…

Scroll to Top