Imran Tahir on Yuzvendra Chahal : साउथ अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir) का मानना है कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अब भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कलाई के स्पिनरों में शामिल हैं लेकिन कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की शानदार फॉर्म के चलते उन्हें अपनी बारी आने का इंतजार करना होगा. ताहिर का मानना है कि लेफ्ट आर्म स्पिनर कुलदीप मौकों को भुनाने में कामयाब रहे हैं. चहल हाल में विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट का हिस्सा थे जहां उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया.
टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलना मुश्किल33 वर्षीय युजवेंद्र चहल को पिछले साल भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह नहीं मिल पाई थी. अब अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2024) के लिए भी उनका चयन मुश्किल लग रहा है. ताहिर ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि युजी (चहल) को खराब फॉर्म के कारण बाहर किया गया है. वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन कुलदीप जबर्दस्त फॉर्म में हैं और उन्होंने रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ गेंदबाजी में अच्छा तालमेल बना लिया है.’
अपनी बारी का करना होगा इंतजार
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में करीब 300 विकेट ले चुके ताहिर ने कहा, ‘मेरा मानना है कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनरों में से हैं लेकिन उन्हें अपनी बारी का इंतजार करना होगा. उनके प्रदर्शन के कारण नहीं बल्कि दूसरे खिलाड़ी के शानदार फॉर्म में होने के कारण. मुझे इसमें कोई शक नहीं कि वह वापसी करेंगे.’
इन 2 कलाई के स्पिनरों को बताया बेहतर
ताहिर का मानना है कि अगर उन्हें दुनिया के 2 शीर्ष कलाई के स्पिनरों को चुनना होगा तो वह कुलदीप और साउथ अफ्रीका के तबरेज शम्सी को चुनेंगे. उन्होंने कहा, ‘कुलदीप ने पिछले साल और उससे पहले भी जो उपलब्धियां हासिल की हैं, मैं बतौर स्पिनर उनकी तारीफ करता हूं. मैं कुलदीप और शम्सी को चुनूंगा.’
CSK की जमकरस तारीफ
साउथ अफ्रीका टी20 के दूसरे सत्र में जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स (JSK) के लिए खेलने वाले ताहिर ने कहा, ‘हम जीतना चाहते हैं. यही वजह है कि हम यहां जल्दी आ गए और कड़ी मेहनत कर रहे हैं.’ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए कई सीजन खेल चुके ताहिर का मानना है कि जेएसके के सदस्यों को ये बताना उनकी जिम्मेदारी है कि खिलाड़ियों के लिए सुपर किंग्स परिवार क्या मायने रखता है. उन्होंने कहा, ‘जेएसके परिवार हमारा और हमारे परिवार का सम्मान करता है. जब आप सीएसके से खेलते हैं तो वैसा अनुभव कहीं और नहीं मिलता. इस टीम के युवा सदस्यों को उसके बारे में बताना है कि ये दुनिया की सर्वश्रेष्ठ फ्रेंचाइजी है जिसके लिए प्लेयर व उनकी फैमिली सर्वोपरि है.’ (PTI से इनपुट)

PM Modi to launch ‘Swasth Nari, Sashakt Parivar Abhiyaan,’ Poshan Maah on September 17
NEW DELHI: Prime Minister Narendra Modi will launch ‘Swasth Nari, Sashakt Parivar Abhiyaan’ (SNSPA) and the eighth edition…