Sports

Imran Khan former PM message to pakistan cricket team t20 world cup 2022 final ENG vs PAK see his tweet | T20 WC Final: 1992 वर्ल्ड चैंपियन कप्तान इमरान खान का पाकिस्तान टीम को खास मैसेज, बोले- आप ही जीतोगे अगर…



Imran Khan message to Pakistan Team: टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होना है. खिलाड़ी और फैंस पूरी तरह तैयार हैं. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में इस मुकाबले को लेकर बड़ा संयोग भी है. इसी मैदान पर 30 बरस पहले इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला गया था. तब पाकिस्तान की कमान इमरान खान संभाल रहे थे. इमरान बाद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी बने. अब उन्होंने 30 साल बाद राज खोला है कि उन्होंने तब अपनी टीम को क्या मैसेज दिया था.
मेलबर्न में अजीब संयोग
टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जाना है. मेलबर्न में 30 साल बाद एक संयोग बना है. 1992 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में भी इन दो टीमों के बीच टक्कर थी. खास बात है कि मैदान भी मेलबर्न का ही था. तब पाकिस्तान ने खिताबी जीत दर्ज की और इस बार देखना होगा कि कौन बाजी मारता है. 
इमरान ने दिया मैसेज
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया कि उन्होंने 1992 के वर्ल्ड कप फाइनल से पहले खिलाड़ियों को क्या मैसेज दिया था. उन्होंने लिखा, ‘आज पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को मेरा संदेश वही है जो मैंने अपनी टीम को 1992 विश्व कप फाइनल में दिया था. पहला- उस दिन का आनंद लें क्योंकि विश्व कप फाइनल में खेलने का मौका शायद ही किसी को आसानी से मिलता है. दूसरा- यदि आप जोखिम लेने के इच्छुक हैं और विरोधियों की गलतियों को भुना सकते हैं तो आप जरूर जीतेंगे.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘इसका मतलब है कि आक्रामक होकर खेलना. आपको कामयाबी मिले. पूरा देश आपकी सफलता के लिए दुआ कर रहा है.’
My msg to Pak cricket team today is the same I gave our team in the 1992 World Cup Final. First: enjoy the day as one rarely gets to play in a World Cup final & don’t get overawed by it. Second: you will win if you are willing to take risks & can cash in on mistakes by opponents;
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) November 13, 2022
शानदार रहा इमरान का करियर
इमरान खान ने अपने करियर में 88 टेस्ट और 175 वनडे इंटरनेशनल मैच खले. उन्होंने टेस्ट में 6 शतक, 18 अर्धशतकों की मदद से 3807 जबकि वनडे में एक शतक और 19 अर्धशतकों की बदौलत कुल 3709 रन बनाए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 17 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं. 
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
 



Source link

You Missed

Confusion reigns as NEET-UG Round 2 counselling result announced, withdrawn and then restored
Top StoriesSep 18, 2025

नीट-यूजी राउंड 2 परामर्श के परिणाम घोषित, वापस लिए गए और फिर पुनर्स्थापित होने के बाद भ्रम की स्थिति बन गई है

भारतीय चिकित्सा एसोसिएशन-जूनियर डॉक्टर नेटवर्क (आईएमए-जेडएन) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. ध्रुव चौहान ने MCC के इस उलटफेर के…

Supporters hail Charlie Kirk as friend of Israel, dismiss false claims
WorldnewsSep 18, 2025

चार्ली किर्क को इज़राइल का दोस्त बताते हुए समर्थक उनकी प्रशंसा करते हैं, झूठे आरोपों को खारिज करते हैं

नई दिल्ली, 18 सितंबर। Charlie किर्क की हत्या के बाद, कुछ इस्राइल के आलोचकों ने एक संरक्षक और…

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

कुछ ही दिनों में दिखेंगे ये अनोखे विदेशी मेहमान, पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बढ़ा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में प्रवासी पक्षियों का आगमन पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रमुख रूप से बाघों के लिए जाना…

Scroll to Top