16 साल पहले 2009 में एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना, जिसे अब तक कोई तोड़ नहीं पाया है. 22 साल की उम्र में एक स्टार एथलीट ने अपने ही पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को और बेहतर करते हुए यह कीर्तिमान बनाया, जिसका टूटना नामुमकिन जैसा ही लगता है. अगर आप क्रिकेट के किसी रिकॉर्ड के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसा नहीं है. यह रिकॉर्ड है उसैन बोल्ट का. ‘Fastest man on Earth’ कहे जाने वाले इस एथलीट ने 2009 वर्ल्ड चैंपियनशिप में ऐतिहासिक कारनामा करते हुए दुनिया को अपना मुरीद बना दिया था.
नामुमकिन जैसा है इस वर्ल्ड रिकॉर्ड का टूटना!
उसैन बोल्ट जमैका के एक ऐसे धावक हैं, जिन्होंने ट्रैक एंड फील्ड की दुनिया में तहलका मचाया. 38 साल के इस एथलीट ने दुनिया भर में करोडों फैंस का दिल जीता. बोल्ट को अक्सर ‘Fastest man on Earth’ भी कहा जाता है. उनके वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इस उपाधि को पूरी तरह से सही भी ठहराते हैं. उन्होंने कई मौकों पर अपनी ही रिकॉर्ड को तोड़ा और ऐसे बेंचमार्क सेट किए, जिन्हें पार करना किसी भी धावक के लिए एक कठिन चुनौती बना हुआ है. इन्हीं में से एक है उनके द्वारा बनाया गया 100 मीटर दौड़ का वर्ल्ड रिकॉर्ड.
22 साल की उम्र में रचा था इतिहास
बोल्ट 22 साल के थे, जब उन्होंने 100 मीटर दौड़ को सबसे कम समय में पूरा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. यह बोल्ट का सबसे प्रतिष्ठित रिकॉर्ड्स में से एक है. 16 अगस्त 2009 को बर्लिन में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में उसैन बोल्ट ने पुरुषों की 100 मीटर दौड़ को केवल 9.58 सेकंड में पूरा करके एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. यह एक ऐसी उपलब्धि थी, जिसने पूरे खेल जगत को चौंका दिया था. उन्होंने अपने ही पिछले रिकॉर्ड (9.69 सेकंड, बीजिंग ओलंपिक 2008) को काफी अंतर से पीछे छोड़ा. 9.58 सेकंड का यह रिकॉर्ड आज भी अजेय है.
200 मीटर में भी बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
100 मीटर की तरह, बोल्ट 200 मीटर के भी बेताज बादशाह थे. 20 अगस्त 2009 को बर्लिन वर्ल्ड चैंपियनशिप में ही उन्होंने पुरुषों की 200 मीटर दौड़ में 19.19 सेकंड का अद्भुत वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया. उन्होंने 2008 बीजिंग ओलंपिक में बनाए गए अपने ही 19.30 सेकंड के रिकॉर्ड को तोड़ा. उनके इस रिकॉर्ड को भी आज तक कोई धावक तोड़ नहीं पाया है. बोल्ट के करियर का शिखर 2008 बीजिंग ओलंपिक और 2009 बर्लिन वर्ल्ड चैंपियनशिप में देखा गया, जहां उन्होंने अपनी रिकॉर्ड-ब्रेकिंग दौड़ के साथ इतिहास रचा.
4×100 मीटर रिले वर्ल्ड रिकॉर्ड
उसैन बोल्ट केवल व्यक्तिगत स्पर्धाओं में ही नहीं, बल्कि टीम स्पर्धाओं में भी एक महत्वपूर्ण कड़ी थे. जमैका की 4×100 मीटर रिले टीम का हिस्सा रहते हुए, उन्होंने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में मदद की. 11 अगस्त 2012 को लंदन ओलंपिक में उसैन बोल्ट, नेस्टा कार्टर, माइकल फ्रेटर और योहान ब्लेक की जमैका की टीम ने 36.84 सेकंड का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. इस दौड़ में बोल्ट ने अंतिम लेग दौड़ा और टीम को जीत दिलाई.
जीत कई गोल्ड मेडल
बोल्ट ने अपने करियर में कई ओलंपिक गोल्ड मेडल और वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडल जीते. उन्होंने अपने करियर में चोटों का भी सामना किया, लेकिन हर बार उन्होंने शानदार वापसी की. उसैन बोल्ट ने न केवल रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि उन्होंने खेल के प्रति लोगों की धारणा को भी बदल दिया. उनका ‘लाइटनिंग बोल्ट’ पोज और उनकी खेल भावना ने उन्हें एक वैश्विक आइकन बना दिया. 2017 में ट्रैक से संन्यास लेने के बाद भी उसैन बोल्ट का नाम दुनिया में छाया हुआ है.