Impossible to break Sachin Tendulkar World Record in Trouble Joe Root jumps to third highest test runs scorer | द्रविड़-कैलिस छूटे पीछे… पोंटिंग का अगला नंबर, अब नहीं बच पाएगा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड? चीते की रफ्तार से आगे बढ़ रहा ये सूरमा

admin

Impossible to break Sachin Tendulkar World Record in Trouble Joe Root jumps to third highest test runs scorer | द्रविड़-कैलिस छूटे पीछे... पोंटिंग का अगला नंबर, अब नहीं बच पाएगा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड? चीते की रफ्तार से आगे बढ़ रहा ये सूरमा



क्रिकेट जगत में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जिन्हें तोड़ना लगभग असंभव माना जाता है. हालांकि, उनका एक रिकॉर्ड खतरे में पड़ता नजर आ रहा है. यह रिकॉर्ड है टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों का और इसे तोड़ने के लिए चीते की रफ्तार से इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट आगे बढ़ रहे हैं. भारत-इंग्लैंड के बीच जारी मैनचेस्टर टेस्ट में रूट सचिन के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के और नजदीक पहुंच गए, जब उन्होंने सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में जैक्स कैलिस और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़कर खुद को टॉप-3 में एंट्री दिलाई.
कैलिस-द्रविड़ छूटे पीछे 
रूट ने टेस्ट क्रिकेट में जैक्स कैलिस और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है और अब वह सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गए हैं. राहुल द्रविड़ (13288 रन) और जैक्स कैलिस (13289 रन) इससे पहले क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर थे, लेकिन रूट के तीसरे स्थान पर आने से वह अब चौथे और 5वें स्थान पर खिसक गए हैं. 
रिकी पोंटिंग का अगला नंबर
इस लिस्ट में उनसे आगे अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर (15921 रन) और रिकी पोंटिंग (13378 रन) हैं. जो रूट जिस फॉर्म में हैं. उन्हें देखकर लग रहा है कि वह जल्द ही रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं. पोंटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए उन्हें सिर्फ कुछ और रनों की जरूरत है. वह मैनचेस्टर में जारी टेस्ट मैच के दौरान ही पोंटिंग को पीछे छोड़कर दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं. 
क्या सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बच पाएगा?
सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 15921 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड है, लेकिन जैसे-जैसे रूट रन बना रहे हैं ‘मास्टर ब्लास्टर’ का यह रिकॉर्ड खतरे में पड़ता नजर आ रहा है. हालांकि, जो रूट अभी सचिन के रनों के आंकड़े से काफी पीछे हैं. उन्हें अभी भी 2600 से अधिक रन बनाने होंगे. यह एक लंबी दौड़ है, लेकिन अगर रूट अपनी मौजूदा फॉर्म और फिटनेस बरकरार रखते हैं तो यह असंभव नहीं है. कई दिग्गज इसकी भविष्यवाणी कर चुके हैं कि रूट न सिर्फ सचिन का यह रिकॉर्ड, बल्कि टेस्ट इतिहास में 16000 रन पूरे करने का करिश्मा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन सकते हैं.
तोड़ा पोंटिंग का रिकॉर्ड
जो रूट ने मुकाबले में जैसे ही अर्धशतक पूरा किया, उन्होंने रिकी पोंटिंग और जैक्स कैलिस का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया. दरअसल, रूट टेस्ट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 104वीं बार यह करिश्मा किया. रिकी पोंटिंग और जैक्स कैलिस ने 103-103 बार ऐसा किया था. सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट में 119 बार 50+ स्कोर बनाया, जिसके चलते वह इस मामले में नंबर-1 बने हुए हैं.



Source link