Health

importent tips for remove dead skin from face brmp | चेहरे की Dead Skin हटाने के लिए ये हैं असरदार उपाय, Face दिखने लगेगा बेहद खूबसूरत



Tips for remove dead skin: धूल, मिट्टी और धूप की वजह से कई बार चेहरे की स्किन, डेड हो जाती है, लिहाजा चेहरा डल नजर आने लगता है. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो टेंशन लेने की जरूर नहीं हैं. हम आपके लिए इस खबर में तीन ऐसे घरेलू उपायों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से  न सिर्फ आप डेड स्किन से छुटकारा पा सकते हैं, बल्कि आपका चेहरा भी चमकने लगेगा. 
स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि आमतौर पर स्क्रब जैसे दानेदार प्रोडक्ट का इस्तेमाल त्वचा की मृत परत से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है. आप चेहरे के लिए कुछ होममेड स्क्रब का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. नीचे जानिए उनके बारे में…
चेहरे पर इन 3 तरीकों से होममेड स्क्रब बना सकते हैं (homemade scrub for face)
चेहरे पर करें कॉफी स्क्रब  (coffee scrub for face)
आपको कॉफी 1/2 कप, 1/2 कप ब्राउन शुगर और 1/2  चम्मच शहद की जरूरत होगी. 
सबसे पहले एक बाउल में कॉफी पाउडर, ब्राउन शुगर और शहद डालें. 
इसे अच्छी तरह मिलाएं. इसकी एक आवश्यक मात्रा लें. 
कुछ मिनट के लिए इस स्क्रब से चेहरे पर मसाज करें.  
इसके बाद ताजे पानी से धो लें.
चेहरे पर एलोवेरा स्क्रब (aloe vera scrub for face)
आपको एलोवेरा जेल, चावल का आटा और शहद की जरूरत होगी. 
सबसे पहले फ्रेश एलोवेरा जेल निकाल लें. इसे एक कटोरे में रख लें. 
बाजार में उपलब्ध पैक्ड एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 
जेल और शहद में लगभग 1 चम्मच चावल का आटा अच्छी तरह मिलाएं. 
इस स्क्रब से अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें और नॉर्मल पानी से धो लें.
अखरोट का स्क्रब (Walnut Scrub for face)
चेहरे पर आप होममेड स्क्रब का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 
आपको मुट्ठी भर अखरोट और शहद की जरूरत पड़ेगी. 
सबसे पहले ब्लेंडर में कुछ अखरोट डालकर पाउडर बना लें. 
एक कटोरी में थोड़ा शहद डालें और अखरोट के पाउडर के साथ मिलाएं. 
आपका अखरोट का स्क्रब तैयार है. 
इस स्क्रब से अपने चेहरे पर कुछ मिनट तक मसाज करें और फिर पानी से धो लें.
स्क्रब करते वक्त इन बातों का ध्यान रखें (Keep these things in mind while scrubbing)
इन स्क्रब का इस्तेमाल हमेशा साफ त्वचा पर करें. 
आप डबल क्लींजिंग इस्तेमाल करके अपना चेहरा साफ कर सकते हैं.
चेहरा साफ करने के लिए एक साधारण फेस वॉश आजमा सकते हैं.
आप अपने इन स्क्रब को कम या ज्यादा मात्रा में तैयार कर सकते हैं.
लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए रेफ्रिजरेटर में रख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Sleeping while sitting: बैठकर सोना बन सकता है मौत का कारण!, जान लें नुकसान और फायदे
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Assam Congress files complaint against state BJP over Islamophobic AI video
Top StoriesSep 18, 2025

असम कांग्रेस ने राज्य भाजपा पर इस्लामोफोबिया के खिलाफ एक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस वीडियो के मामले में शिकायत दर्ज की है

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सोशल मीडिया हैंडल ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कांग्रेस नेताओं,…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

‘अमृत’ से कम नहीं बरसात में उगने वाली यह घास, लिवर-किडनी के लिए है रामबाण, जानें सेवन का तरीका – उत्तर प्रदेश समाचार

अमृत से कम नहीं बरसात में उगने वाली यह घास, लिवर-किडनी के लिए है रामबाण पीलीभीत. अक्सर हमें…

Scroll to Top