Health

importance and benefits of vitamin A know here vitamin a rich foods and its amazing benefits brmp | बॉडी में इस vitamin की कमी से हो जाती है अंधेपन और एनीमिया की समस्या, इन foods को खाने से मिलेगा जबरदस्त फायदा



importance and benefits of vitamin A: आज हम आपके लिए विटामिन ए के बारे में जानकारी दे रहे हैं. यह हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी विटामिन माना गया है. डाइट एक्सपर्ट्स डॉ. रंजना सिंह कहती हैं कि जब शरीर में विटामिन-ए  की कमी हो जाये तो हमें मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. हरी सब्जियां व फल आदि खाकर इसकी पूर्ति की जा सकती है, क्योंकि फलों, सब्जी तथा अन्य खाद्य पदार्थो में विटामिन-ए भरपूर मात्रा में पाया जाता है.
क्या है विटामिन  (what is vitamin)उस यौगिक को विटामिन कहा जाता है, जो शरीर द्वारा पर्याप्त मात्रा में स्वयं उत्पन्न नहीं किया जा सकता, बल्कि भोजन के रूप में लेना आवश्यक है. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि बाकी सभी विटामिन्स की तरह विटामिन ए (Vitamin A Symptoms) भी शरीर के लिए काफी जरूरी होता है, क्योंकि ये  शरीर के सही विकास में यह अहम भूमिका निभाता है. यह हर उम्र के लिए इंसान के लिए जरूरी है. 
विटामिन ए की कमी के सामान्य लक्षण (Common symptoms of vitamin A deficiency)
होंठ फटना
थकावट महसूस होना
मूत्राशय में संक्रमण
दस्त
चोट का जल्दी न भरना
बच्चे का शारीरिक विकास नहीं होना
श्वास नली के ऊपरी और निचले हिस्से में संक्रमण होना
आंखों की रोशनी कम होना
क्यों जरूरी है विटामिन एडाइट एक्सपर्ट डॉक्टर रंजना सिंह कहती हैं कि विटामिन ए दो फार्म में पाए जाते हैं, रेटिनॉल और कैरोटीन. विटामिन ए आंखों के लिए बहुत जरूरी होता है. यह विटामिन शरीर में अनेक अंगों जैसे त्वचा,बाल, नाखून, ग्रंथि, दांत, मसूड़ा और हड्डी को सामान्य रूप में बनाए रखने में मदद करता है. विटामिन ए की कमी से ज्यादातर आंखों की बीमारियां होती हैं.
विटामिन ए की कमी से होने वाली बीमारियां (Vitamin A deficiency diseases)
अंधापन
एनीमिया
श्वसन प्रणाली में संक्रमण
इम्यूनिटी कमजोर होना
पेशाब नली में संक्रमण
इन चीजों से मिलता है विटामिन ए (Vitamin A Rich Foods)डाइट एक्सपर्ट्स डॉ. रंजना सिंह की मानें तो शरीर को विटामिन ए देने के लिए आप अपनी डाइट में शलजम, टमाटर, मटर, ब्रोकली, कद्दू, चुकंदर, गाजर, हरी पत्तेदार सब्जियां, गिरिकंद, साबुत अनाज, सोयाबीन, पालकर, दूध,  राजमा, बींस. पनीर, सरसों, चीके, तरबूत, पपीता, आम आदि का सेवन कर सकते हैं. इनमें विटामिन ए भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो शरीर में इसकी पूर्ति करता है. 
ये भी पढ़ें; Benefits of raisin: ताकत बढ़ाना है तो इस वक्त खा लें 20 किशमिश, इन लोगों को मिलेंगे गजब के फायदे
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Kareena Kapoor says 'Who said GIRLS can't have it all?' as Women in Blue lift first ICC World Cup
EntertainmentNov 3, 2025

केरीना कपूर ने कहा, ‘कौन कहता है कि लड़कियों को सब कुछ नहीं मिल सकता?’ जैसे कि ब्लू जींस ने पहला आईसीसी विश्व कप जीता है।

भारत ने अपनी पहली विश्व कप जीत हासिल की भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने पहले विश्व कप…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

दादी-नानी का देसी स्वाद और सेहत का राज, सर्दियों में अपनाइए ये पारंपरिक चीजें, ठंड पास नहीं फटकेगी – उत्तर प्रदेश समाचार

सर्दियों में अपनाइए ये पारंपरिक चीजें, ठंड पास नहीं फटकेगी सर्दियों में ठंडी हवाओं से बचना आसान नहीं…

Scroll to Top