Entertainment

Imlie Spoiler 30 September 2021 Episode No 275 Malini Truth Gonna Come Out | Imlie Spoiler Alert: इस बार इमली के चंगुल में फंसेगी मालिनी, सामने आएगा असली चेहरा



नई दिल्ली: Imlie Spoiler Alert 30 September 2021 Episode No 275: टीवी शो ‘इमली’ (Imlie) की कहानी इन दिनों किसी रोलर कोस्टर की तरह चल रही है. इमली (Imlie) और मालिनी (Malini) के बीच जबरदस्त टक्कर चल रही है. एक तरफ जहां इमली (Imlie) मालिनी (Malini) की हर चाल को नाकाम करती जा रही है वहीं मालिनी (Malini) भी पीछे हटने का नाम नहीं ले रही है.
मालिनी की हर चाल हुई नाकामपिछले एपिसोड में आपने देखा कि मालिनी (Malini) के जाल में फंसने के बाद भी इमली (Imlie) चकमा देकर गुंडों से बच निकलती है और अपने साथ-साथ बाकी लड़कियों की भी जान बचा लेती है. अब तक इमली (Imlie) ही मालिनी (Malini) की चाल में फंसकर परेशान होती रहती है लेकिन अब आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि किस तरह मालिनी (Malini) के पैरों तले जमीन खिसकती नजर आएगी.
अब त्रिपाठी हाउस में ही रहेगी इमलीअसल में मालिनी (Malini) आदित्य (Aditya) के बच्चे की मां बनने वाली है और इमली (Imlie) ने फैसला कर लिया है कि वह आदित्य (Aditya) के ही घर में रहेगी. लेकिन मालिनी (Malini) ऐसा बिलकुल भी नहीं चाहती है. वह चाहती है कि मालिनी (Malini) त्रिपाठी हाउस (Tripathi House) से निकल जाए. गुरुवार के एपिसोड में मालिनी (Mayuri Deshmukh) आदित्य (Aditya) के घर आएगी और पुलिस को देखकर दंग हो जाएगी.
मालिनी के पांव तले खिसकेगी जमीनमालिनी (Malini) झूठ बोलेगी और कहेगी कि वह इमली (Imlie) को दोबारा इस घर में देखकर खुश है जबकि अंदर ही अंदर उसे डर लग रहा होगा. इमली (Imlie) अकेले में मालिनी (Malini) से कहेगी कि उसे पता है कि किडनैपिंग किसने करवाई है? यह सुनकर मालिनी (Malini) के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. इमली (Imlie) मालिनी (Malini) से ये भी कहेगी कि मिसेज चतुर्वेदी के चलते वो पहली बार प्लेन में बैठ पाई है.
मालिनी को लगेगा शॉक पर शॉकइमली (Imlie) की बातें सुनकर मालिनी (Malini) को शॉक लगेगा और वो उससे पूछेगी कि उसे सच्चाई कैसे पता चली? तब इमली (Imlie) मालिनी (Malini) को दूसरा शॉक देते हुए कहेगी कि वह तो बस अंधेरे में तीर चला रही थी लेकिन अब उसका सारा कनफ्यूजन क्लीयर हो गया है. इस एपिसोड में जहां मालिनी (Malini) को शॉक पर शॉक लगता जाएगा वहीं इमली (Imlie) के लिए एक गुड न्यूज आएगी.

कॉलेज से आएगी बड़ी गुड न्यूजइमली (Imlie) को कॉलेज से फोन आएगा कि वह अपनी पढ़ाई पूरी कर सकती है. इसके अलावा उसे जल्द ही एक कॉम्पटीशन में भी हिस्सा भी लेना होगा. इमली अपने कॉम्पटीशन की तैयारी शुरु कर देगी लेकिन मालिनी (Malini) फिर से उसकी खुशियों में आग लगाने की कोशिश करेगी. अब देखना होगा कि मालिनी (Malini) की अगली चाल क्या होगी?
ये भी पढ़ें: अनुज-अनुपमा एक कमरे में बिताएंगे रात, वनराज वन नाइट स्टैंड पर लेगा चुटकी
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

नोएडा में फ्लैट बेचना है या रखना? जानिए अक्षत श्रीवास्तव की सलाह पर नोएडा के एक्सपर्ट्स की चौंकाने वाली राय।

नोएडा-गुरुग्राम में फ्लैट खरीदने का सपना हर किसी के लिए बड़ा होता है, लेकिन फाइनेंस एक्सपर्ट अक्षत श्रीवास्तव…

HC Fines AP Council Chairman Rs.10,000 for Delay in Affidavit
Top StoriesSep 17, 2025

एचसी ने आरपी स्कूल काउंसिल चेयरमैन को दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया क्योंकि वह हलफनामे में देरी की

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने आरपीईएल के अध्यक्ष को ₹10,000 की राशि के रूप में जुर्माना लगाया…

Scroll to Top