Sports

Imam UL Haq Statement Pakistan vs Afghanistan ODI world cup 2023 chennai | लगातार 2 हार के बाद बदलेगी पाकिस्तान की टीम? इमाम ने कर दिया बड़ा इशारा



Pakistan vs Afghanistan, ODI World Cup : बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में खेल रही पाकिस्तान की टीम को वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) में लगातार 2 मैचों में हार झेलनी पड़ी. उसे चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और फिर ऑस्ट्रेलिया ने हराया. अब उसका सामना चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अफगानिस्तान से 23 अक्टूबर यानी सोमवार को होना है. इस बीच पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी इमाम उल हक (Imam Ul Haq) ने बड़ा बयान दिया है.
अब मिलेगा ‘नई’ टीम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 2 मैचों में हार का सामना करने वाले पाकिस्तान के ओपनर इमाम-उल-हक ने रविवार को वादा किया कि सोमवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उनकी टीम नए अवतार में नजर आएगी. इमाम ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘हमने अभी तक टूर्नामेंट में 4 मैच खेले हैं और इनमें 2 में जीत और 2 में हार मिली. हम मानते हैं कि हमने पिछले 2 मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है.’
स्पिनरों को मिलेगा फायदा 
इमाम ने आगे कहा, ‘हमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा. यही मायने रखता है कि आप मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं. आप जितनी चाहे उतनी बात कर सकते हैं लेकिन अहम यही है कि आप उस दिन कैसा खेलते हैं. हमने इस बारे में बात की है. आप चेन्नई में एक नई टीम देखेंगे.’ पाकिस्तान के स्पिनर वर्ल्ड कप में अब तक प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं और चेपॉक मैदान की पिच स्पिनरों के अनुकूल होगी. अफगानिस्तान की टीम में राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी जैसे विश्व स्तरीय स्पिनर हैं.
तैयारियों पर भी बोले इमाम
अफगानिस्तान के वर्ल्ड क्लास स्पिनरों के खिलाफ तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर इमाम ने कहा, ‘हमारे पास अब नये सिरे से तैयारी करने का मौका नहीं है. हम टूर्नामेंट के बीच में हैं और मैं नहीं मानता कि अब हमारे पास किसी भी तरह की और प्रैक्टिस का मौका है. हम यहां सिर्फ परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने की कोशिश कर रहे हैं. हमने पहले ही सभी तैयारियां कर ली हैं. हमने हंबनटोटा में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले खेले हैं, जहां हमने 3-0 से जीत हासिल की थी. वहां की परिस्थितियां भी पूरी तरह से स्पिनरों के अनुकूल थी.’ (PTI से इनपुट)
 



Source link

You Missed

820 पुलिसवाले, 58 छापे और गैंगस्टर साम्राज्य ध्वस्त! बवानिया के पिता अरेस्ट
Uttar PradeshSep 19, 2025

एडिशनल चार्जशीट से बढ़ीं आज़म खान की मुश्किलें, क्लीन चिट के बाद दोबारा जांच में फंसे सपा नेता

रामपुर में शत्रु संपत्ति प्रकरण को लेकर समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान की मुश्किलें और बढ़…

Krishna Aditya New Gurukul Secretary
Top StoriesSep 19, 2025

कृष्ण आदित्य नए गुरुकुल सचिव

हैदराबाद: कृष्णा अदित्या ने गुरुकुल शिक्षण संस्थानों के लिए तेलंगाना सामाजिक कल्याण गुरुकुल शैक्षिक संस्थानों के सचिव के…

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के रिजल्ट जारी, कई जगहों पर ABVP ने मारी बाजी
Uttar PradeshSep 19, 2025

बाराबंकी में 40 साल बाद न्याय, जिलाधिकारी की पहल से खत्म हुआ चकबंदी विवाद, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में इंसाफ की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली, जब ग्राम सेवकपुर निवासी 70…

Scroll to Top