Sports

Imam ul Haq odi Records Virat Kohli vs Babar Azam Stats PAK vs WI Odi Series | Pakistan: वनडे में बाबर-विराट के बाद आया ये खतरनाक बल्लेबाज, वर्ल्ड क्रिकेट में मचा रखा है कहर



Virat Kohli-Babar Azam: मौजूदा समय में वनडे क्रिकेट का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और बाबर आजम (Babar Azam) को माना जाता है. दोनों ही बल्लेबाजों का वनडे में औसत 55 से ज्यादा का है, लेकिन वर्ल्ड क्रिकेट में एक बल्लेबाज ऐसा भी है जो इन दोनों को बराबर की टक्कर दे रहा है. ये खिलाड़ी आने वाले समय में बाबर आजम को भी पीछे छोड़ सकता है, ऐसा हम नहीं इस खिलाड़ी के आंकड़े बोल रहे हैं. आइए आपको बताते हैं आखिर से खतरनाक बल्लेबाज कौन है.
ये है बाबर-विराट जैसा बल्लेबाज
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 08 जून (बुधवार) से होने जा रही है. सीरीज का पहला मैच मुलतान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच 26 साल के बल्लेबाज इमाम उल हक (Imam ul Haq) के लिए काफी यादगार रहने वाला है. ये खिलाड़ी अपना 50वां वनडे मैच खेलने उतरेगा, खास बात ये भी है कि ये उनका घरेलू मैदान भी है. इमाम उल हक (Imam ul Haq) इस समय काफी सुर्खियों में हैं, क्योंकि वनडे में इस खिलाड़ी के आंकड़े बाबर आजम (Babar Azam) से भी बेहतर हैं. 
बाबर आजम से बेहतर औसत
वनडे क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद आज के समय में बाबर आजम (Babar Azam) को ही सफल बल्लेबाज माना जाता है. बाबर आजम का करियर अभी काफी छोटा है, लेकिन उनकी काबिलियत को देखते हुए फैंस उनकी तुलना विराट से करते हैं. मगर पाकिस्तान में अब बाबर आजम की तुलना इमाम उल हक से होने लगी है. बाबर आजम (Babar Azam) ने अपने शुरुआती 50 वनडे मैचों में 53.20 की औसत से 2128 बनाए थे, वहीं इमाम उल हक (Imam ul Haq) 49 मैचों में ही 53.98 की औसत से 2321 रन बना चुके हैं, जिसमें 9 शतक भी शामिल हैं.
सेलेक्शन पर उठे थे सवाल
इमाम उल हक (Imam ul Haq) का ये सफर इतना आसान नहीं रहा है. आपको बता दें कि इमाम उल हक पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक (Inzamam ul Haq) के भतीजे हैं. इमाम उल हक की जब टीम में एंट्री हुई थी तब इंजमाम मुख्य चयनकर्ता थे, ऐसे में कई लोगों ने यह कहा था कि उन्हें सिर्फ इसलिए चुना गया क्योंकि उनके चाचू चयनकर्ता हैं. लेकिन उन्होंने अपने खेल से सभी को गलत साबित किया. इमाम उल हक (Imam ul Haq) ने उम्मीद जताई कि वे मुल्तान में अपने पहले वनडे के दौरान एक बड़ी पारी खेलेंगे. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 28, 2025

सपा ‘साइर पीडीए प्रहरी’ बनाएगी, एसआईआर की निगरानी करेगी, अखिलेश यादव ने कहा, ‘लोकतंत्र बचाना है’

उत्तर प्रदेश में 28 अक्टूबर से मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. नई…

AI could deliver cancer cures within five to 10 years, predicts Dr. Siegel
HealthOct 28, 2025

कंप्यूटर बुद्धिमत्ता (AI) के माध्यम से पांच से दस वर्षों के भीतर कैंसर का इलाज संभव हो सकता है: डॉ. सिगेल का अनुमान

कैंसर के खिलाफ लड़ाई में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस ने एक नया कदम उठाया है और फॉक्स न्यूज़ के वरिष्ठ…

Scroll to Top