IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. IPL 2024 में पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. IPL 2024 में मुंबई इंडियंस को अपना पहला मैच 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना है. मुंबई इंडियंस का एक बल्लेबाज ऐसा है जो उसके लिए IPL 2024 में सबसे घातक हथियार साबित हो सकता है. मुंबई इंडियंस का यह बल्लेबाज और कोई नहीं बल्कि तिलक वर्मा हैं.
इलेक्ट्रीशियन का बेटा करेगा रनों की बारिशबता दें कि तिलक वर्मा के पिता इलेक्ट्रीशियन रह चुके हैं. तिलक वर्मा ने मुश्किल हालात का सामना करते हुए पहले आईपीएल में नाम कमाया और फिर टीम इंडिया तक का सफर भी तय किया. तिलक वर्मा काफी लंबे-लंबे शॉट खेलने में भी माहिर हैं. तिलक वर्मा IPL 2022 सीजन से मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं. पिछले दो आईपीएल सीजन में तिलक वर्मा ने दिखाया है कि आखिर वह क्यों मिडिल ऑर्डर में मुंबई इंडियंस की ताकत हैं.
गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हैं तिलक वर्मा
तिलक वर्मा एक आक्रामक बल्लेबाज हैं. IPL में अभी तक तिलक वर्मा ने 25 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 38.95 की औसत से 740 रन बनाए हैं. 21 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने IPL में 3 अर्धशतक ठोके हैं. तिलक वर्मा भारत के लिए 4 वनडे और 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. तिलक वर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में 336 रन और वनडे में 68 रन बनाए हैं. तिलक वर्मा ने आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए 14 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 36.09 की औसत से 397 रन बनाए थे.
तिलक वर्मा का जबरदस्त स्ट्राइक रेट
तिलक वर्मा ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए 11 मैचों में 42.88 की औसत से 343 रन बनाए थे. तिलक वर्मा का IPL में 144.53 का स्ट्राइक रेट है. मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हैं. 20 साल के तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 1.7 करोड़ रुपए में खरीदा था. 20 लाख रुपए की बेस प्राइस वाले वर्मा को खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों ने भी बोली लगाई थी. तिलक वर्मा के पिता पेशे से इलेक्ट्रीशियन थे. वह आर्थिक रूप से इतने कमजोर थे कि वह अपने बेटे के सपने का साकार नहीं कर सकते थे.
क्रिकेट में नाम बनाने के लिए बेलने पड़े पापड़
तिलक वर्मा के पिता नम्बूरी नागराजू अपने बेटे को क्रिकेट अकादमी भेजने की स्थिति में नहीं थे, लेकिन उनके कोच सलाम बायश ने उनके सभी खर्चों को वहन किया, जिसके दम पर आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं. तिलक वर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके कोच सलाम बायश ने उन्हें कोचिंग के अलावा भोजन और जरूरत पड़ने पर अपने घर में रहने के लिए भी जगह दी. तिलक वर्मा को इस मुकाम पर पहुंचाने का श्रेय उसके कोच सलाम बायश को जाता है.
On eve of Bihar polls, Rahul Gandhi drops ‘H files’, alleges theft of over 25 lakh votes in Haryana elections
“If the voter list is corrupted and we are given it at the last moment, there’s no point.…

