Health

ileana dcruz and kim kardashian suffering from body dysmorphic disorder know symptoms samp | हॉलीवुड और बॉलीवुड की इन 2 Actress को है हू-ब-हू बीमारी, लक्षण भी बिल्कुल एक जैसे!



बीमारी के मारे, ये सितारे/सुरेंद्र अग्रवाल: दुनिया गोल है और घूम फिरकर हमें कई चीजें एक जैसी मिल जाती हैं. जैसे बीमारियां… जो बीमारी भारत में है, वही भारत के बाहर विदेशों में भी है. ठीक वैसे ही, एक बॉलीवुड एक्ट्रेस और एक हॉलीवुड एक्ट्रेस को हू-ब-हू एक जैसी बीमारी है. दरअसल, दोनों ही एक दुर्लभ मेंटल डिसऑर्डर से गुजर रही हैं. जिसमें अपने शरीर से ही ‘नफरत’ हो जाती है. इस बीमारी का नाम बॉडी डिस्मॉर्फिक (Body dysmorphic) है, जिससे इलियाना डिक्रूज व किम कार्दशियन ग्रसित हैं. आइए जानते हैं कि यह मानसिक बीमारी क्या है?
‘बीमारी के मारे, ये सितारे’ सीरीज के सभी आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
Body Dysmorphic Disorder: बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर क्या है?हर व्यक्ति अपने शरीर और दिखावट को लेकर काफी ध्यान रखता है. ताकि वह सुंदर व आकर्षित दिख सके. लेकिन फिर भी हमारे शरीर में कोई न कोई छोटी-मोटी चीज ऐसी होती है, जो दुनिया की रूढ़िवादी सोच में फिट नहीं बैठती. इसी छोटे-से अंतर को लेकर जब व्यक्ति बहुत ज्यादा चिंतित हो जाता है और उसे लेकर नफरत या शर्म का भाव रखने लगता है, तो बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर कहलाता है. यह तथाकथित कमी इतनी छोटी होती है कि शायद सामने वाला देख भी ना पाए. लेकिन आपके दिमाग में यह बहुत बड़ी चीज होती है. ऐसा मायोक्लीनिक का कहना है. हॉलीवुड स्टार किम कार्दशियन और बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज अपनी कमर के आसपास की बॉडी को लेकर परेशान रहती थीं. हालांकि, इसे मैनेज करने का अब वह तरीका सीख चुकी हैं.
बॉडी डिस्मॉर्फिक के लक्षण
अपने शरीर के किसी हिस्से को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित रहना
यह सोचना कि किसी अंग के कारण आप बदसूरत हैं
यह सोचना कि दूसरे आपके शरीर के किसी भाग को देखकर हंसते हैं
तथाकथित समस्या को छिपाना
लोगों से मिलना कम करना, आदि
ये भी पढ़ें: इस बीमारी के कारण जीना नहीं चाहती थी दीपिका पादुकोण, ‘Happy New Year’ के दौरान खूब रोती थी मस्तानी
बॉडी डिस्मॉर्फिक के खतरेबॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर से जूझने वाले व्यक्ति को किसी प्रोफेशनल मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट की मदद लेनी चाहिए. क्योंकि, यह निम्नलिखित खतरनाक स्थितियों का कारण बन सकता है. जैसे-
डिप्रेशन
सुसाइडल थॉट्स
एंग्जायटी डिसऑर्डर
ईटिंग डिसऑर्डर
नशे की लत, आदि
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

Scroll to Top