प्रयागराज. पूरब का ऑक्सफोर्ड कही जाने वाली इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव को लेकर सोमवार को हुई हिंसा और उपद्रव का मामला थमता नहीं दिख रहा है. सोमवार को हुई हिंसा के दूसरे दिन मंगलवार को यूनिवर्सिटी के छात्रों ने यूनियन हॉल में महापंचायत की. इस महापंचायत में छात्रों के साथ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारी भी शामिल हुए और आंदोलन की आगामी रणनीति की रूपरेखा तय की गई.

इस दौरान छात्रों ने हिंसा मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा क्रॉस एफआईआर दर्ज कराए जाने पर आक्रोश जताया. इसके साथ ही जिला प्रशासन पर विश्वविद्यालय प्रशासन को बचाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने छात्रों के खिलाफ दर्ज एफआईआर वापस लिए जाने की मांग की.

पुलिस कमिश्नर से मिलकर मांग रखेगा छात्र प्रतिनिधिमंडलप्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस महापंचायत में तय हुआ कि छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द पुलिस कमिश्नर प्रयागराज से मुलाकात करेगा और उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने तथा आरोपी सुरक्षा गार्डों की गिरफ्तारी की मांग करेगा.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

Allahabad University: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में जमकर बवाल, छात्रों ने सुरक्षा गार्ड्स पर लगाए फायरिंग के आरोप

Prayagraj: पिकनिक मनाने जा रहे छात्रों की बस पलटी, दो की मौत, करीब दर्जन भर घायल

2 साल से गायब तोते के लिए घंटों चली थाने में पंचायत, ऐसे हुई असली मालिक की पहचान

UPSSSC Recruitment 2022-23: 12वीं पास के लिए निकली भर्ती, केवल 25 रुपए में घर बैठे भर सकते हैं फॉर्म

Allahabad University: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हंगामा है क्यों बरपा? जानिए क्या है पूरा मामला

UPSSSC UP Lekhpal Result 2022: कब तक आएगा यूपी लेखपाल का रिजल्ट, क्या है लेटेस्ट अपडेट? जानिए यहां

Board Exam 2023: सीबीएसई और यूपी बोर्ड के छात्र रहें तैयार, आने वाला है टाइम टेबल, देखें अपडेट

Money Laundering Case: मुख्तार अंसारी की कस्टडी का चौथा दिन… ED ने माफिया से मांगा 15 करोड़ किराए का हिसाब

यूपी की इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में जमकर बवाल, गाड़ियां-कैंटीन फूंकी, तोड़फोड़-पत्थरबाजी में दर्जनों घायल

Allahabad University: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रों के बवाल के बाद अब शांति, आज कैंपस रहेगा बंद

उत्तर प्रदेश

ये भी पढ़ें- इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हंगामा है क्यों बरपा? जानिए क्या है पूरा मामलायह छात्र प्रतिनिधिमंडल यूनिवर्सिटी कैंपस में तैनात सुरक्षा गार्डों की एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने तथा शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की भी मांग करेंगे. इसके अलावा विश्वविद्यालय के जिम्मेदार अधिकारियों को भी नामजद करने की मांग करेंगे. इसके अलावा यह प्रतिनिधिमंडल यूनिवर्सिटी की 4 गुना फीस वृद्धि को वापस करने तथा छात्र संघ चुनाव कराने की भी मांग करेंगे. छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे कैंपस के बाहर निकल कर भी आंदोलन शुरू करेंगे. छात्रों का कहना है कि उनकी मांगों के पूरा होने तक छात्रों का यह आंदोलन जारी रहेगा.

बता दें कि इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्र संघ बहाली की मांग को लेकर 882 दिनों से छात्रों का आंदोलन चल रहा है. यहां वर्ष 2018 के बाद से छात्रसंघ चुनाव नहीं हुआ है. यूनिवर्सिटी में वर्ष 2019 में छात्र परिषद की व्यवस्था लागू की गई थी, लेकिन छात्र परिषद का गठन नहीं हो सका था. छात्रसंघ का चुनाव ना होने के चलते यूनियन हाल पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने ताला बंद किया हुआ था, लेकिन छात्र यह ताला तोड़कर यूनियन हाल के अंदर घुस गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Allahabad university, Prayagraj News, UP newsFIRST PUBLISHED : December 20, 2022, 20:30 IST



Source link