इलाहाबाद विश्वविद्यालय से MA की डिग्री, फिर बनीं IRTS Officer, अब Railway में मिली बड़ी जिम्मेदारी – Uttar Pradesh News

admin

authorimg

Indian Railway Story: UPSC सिविल सेवा की परीक्षा के जरिए कई विभागों में अलग-अलग कैडरों के माध्यम से ऑफिसर की नौकरी पाते हैं. इसके बाद उनके कामों के आधार पर प्रमोशन दिया जाता है. ऐसी ही कहानी भारतीय रेल यातायात सेवा (IRTS) की सीनियर ऑफिसर इति पांडे (Ity Pandey) ने दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) की प्रिंसिपल चीफ कॉमर्शियल मैनेजर (PCCM) के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. यह नियुक्ति उनके सफल और विशिष्ट करियर में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है.

इति पांडे की कहानी न सिर्फ़ भारतीय रेलवे की बदलती तस्वीर को दर्शाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि समर्पण, दूरदर्शिता और सेवा भावना से कैसे कोई अधिकारी बदलाव ला सकता है. वह 1995 बैच की अधिकारी हैं और यात्री सेवा व माल ढुलाई दोनों क्षेत्रों में उनका अनुभव गहरा और व्यापक है.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से MA की डिग्री

1995 बैच की IRTS ऑफिसर इति पांडे ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से साइकोलॉजी में पोस्टग्रेजुएट की डिग्री हासिल की हैं. इसके साथ साइकोलॉजी में गोल्ड मेडलिस्ट हैं. उनका जीवन और करियर लाखों युवा सिविल सेवकों के लिए प्रेरणा है. पांडे “Riding the Freight Train” नामक एक पुस्तक की लेखिका भी हैं, जिसमें पश्चिम रेलवे के माल ढुलाई संचालन की जानकारी दी गई है. उनकी इनोवेशनल सोच और लीडरशिप स्किल के लिए उन्हें “2024 के 24 नौकरशाह परिवर्तनकर्ता” की सूची में भी शामिल किया गया.

रेलवे सेवा में एक प्रेरणादायक सफर

इससे पहले, पांडे भुसावल मंडल की मंडल रेल प्रबंधक (DRM) के रूप में कार्य कर रही थीं. वहां उन्होंने “रुद्र” नाम की एक अनूठी स्वास्थ्य सेवा पहल शुरू की, जो एक हॉस्पिटल ऑन व्हील्स की तरह काम करती है. इसका मकसद था दूरदराज के क्षेत्रों में रेल कर्मचारियों और उनके परिवारों तक चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाना. यह योजना काफी सराही गई है.

विभिन्न पदों पर उल्लेखनीय सेवाएं

अपने करियर के दौरान इति पांडे ने मध्य और पश्चिम रेलवे में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं. इनमें निम्नलिखित शामिल है.
चीफ कॉमर्शियल मैनेजर (यात्री सेवाएं) – मध्य रेलवे
चीफ कॉमर्शियल मैनेजर (माल ढुलाई)
डिप्टी चीफ कॉमर्शियल मैनेजर
सीनियर मंडल कॉमर्शियल मैनेजर
असिस्टेंट कॉमर्शियल मैनेजर

योजनाओं और बदलावों की अगुवा

इति पांडे ने मुंबई में अनारक्षित टिकट प्रणाली (UTS) को लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाई. इसके साथ ही, उन्होंने एलफिंस्टन रोड भगदड़ के पीड़ितों को बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के मुआवज़ा दिलाने में भी बड़ी भूमिका निभाई, जो रेलवे इतिहास में एक दुर्लभ उदाहरण था.

सम्मानों की लम्बी सूची

इति पांडे के योगदान को रेलवे और अन्य मंचों पर खूब सराहा गया है. उन्हें निम्नलिखित प्रमुख पुरस्कार मिला है.
रेल मंत्रालय का उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार (2007)
महिला उपलब्धि पुरस्कार (2016)
दो जनरल मैनेजर पुरस्कार
राजभाषा रजत पदक (2025) — हिंदी के उत्कृष्ट उपयोग के लिए

खेल के मैदान में भी अव्वल

अपनी नौकरी से इतर, इति पांडे एक मैराथन धावक भी हैं. वर्ष 2023 में उन्होंने कॉमरेड्स मैराथन (88 किमी) दक्षिण अफ्रीका में 11 घंटे 47 मिनट में पूरी की और ऐसा करने वाली भारत की एकमात्र महिला सिविल सेवक बनीं. यह उनकी मानसिक और शारीरिक दृढ़ता का प्रतीक है. दक्षिण मध्य रेलवे की वाणिज्यिक जिम्मेदारी संभालने के बाद उम्मीद की जा रही है कि इति पांडे के नेतृत्व में यात्री सुविधाएं बेहतर होंगी, माल ढुलाई प्रणाली और मज़बूत होगी और प्रोफेशनल्स इनोवेशन को और बढ़ावा मिलेगा.

Source link