Uttar Pradesh

इलाहाबाद हाईकोर्ट का अहम फैसला, मेडिकल परीक्षण में अनफिट अभ्यर्थी सिपाही सेवा के अयोग्य



प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा कि मेडिकल परीक्षण में अनफिट अभ्यर्थी सिपाही सेवा के लिए अयोग्य है. कोर्ट ने निर्णय में कहा कि जब मेडिकल बोर्ड ने अभ्यर्थी को अनफिट करार कर दिया तो हाईकोर्ट बोर्ड के निर्णय पर न्यायिक पुनर्विलोकन नहीं कर सकता. कोर्ट ने कांस्‍टेबल भर्ती में मेडिकल बोर्ड द्वारा अनफिट घोषित किए जाने पर हस्तक्षेप से इंकार कर दिया.
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि जब अभ्यर्थी को एक बार सिपाही सेवा में भर्ती के लिए बनाए गए मेडिकल बोर्ड ने अनफिट (अनुपयुक्त) करार कर दिया है. उसके बाद उसकी अपील पर सक्षम प्राधिकारी ने भी बोर्ड के निर्णय को सही मानते हुए याची को अयोग्य घोषित कर दिया. उस पर कोर्ट द्वारा विचार नहीं किया जा सकता. यह आदेश चीफ जस्टिस राजेश बिंदल और जस्टिस जेजे मुनीर की खंडपीठ ने याची रविंद्र सिंह की विशेष अपील को खारिज करते हुए दिया है.
मेडिकल बोर्ड के निर्णय को जज ने सही मानायाची अपीलार्थी ने विशेष अपील दो जजों के समक्ष एकल जज के फैसले के खिलाफ दाखिल की थी. एकल जज ने भी मेडिकल बोर्ड के निर्णय को सही मानते हुए याचिका खारिज कर दी थी. याची के अधिवक्ता सीमांत सिंह ने तर्क दिया कि चिकित्सा परीक्षण में अनफिट किए जाने के आधार पर सिपाही सेवा में भर्ती से अयोग्य करार नहीं दिया जा सकता है. तर्क दिया गया था कि याची शारीरिक रूप से फिट है. मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार की ओर से कोई राय नहीं बनाई गई है.
मेडिकल परीक्षण से असंतुष्ट था याचीदूसरी ओर प्रतिवादियों की ओर से अपर मुख्य स्थाई अधिवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के नियम 15 (जी) के प्रावधानों के तहत कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल सेवा नियम, 2015 और परिशिष्ट-3 में याची के मेडिकल परीक्षण से असंतुष्ट होने के बाद परीक्षा में उसे अयोग्य घोषित कर दिया. मामले में उसने एक अपील भी दायर की थी और अपीलीय प्राधिकारी ने भी अपीलकर्ता के मामले पर विचार किया और पाया वह चिकित्सकीय रूप से अनुपयुक्त है. इसलिए इसमें हस्तक्षेप के लिए कोई मामला नहीं बनता है.
कोर्ट ने कहा: याचिका विचारणीय नहींकोर्ट ने दोनों पक्षों के वकीलों को सुनने के बाद कहा कि किसी उम्मीदवार की मेडिकल रिपोर्ट के संदर्भ में उसकी फिटनेस का मुद्दा विशेषज्ञों द्वारा उसकी चिकित्सा परीक्षा पर तैयार किया जाता है. इसलिए न्यायालय उस पर विचार नहीं कर सकता.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Allahabad high court, Prayagraj News, UP newsFIRST PUBLISHED : June 06, 2022, 23:07 IST



Source link

You Missed

Two Christians denied burial ground in their native village in Chhattisgarh
Top StoriesNov 9, 2025

चत्तीसगढ़ में अपने मूल गाँव में दो ईसाई लोगों को अंतिम संस्कार के लिए जमीन देने से इनकार किया गया

अवाम का सच की रिपोर्ट: छत्तीसगढ़ में ईसाई परिवारों को अपने गांव में अंतिम संस्कार करने की अनुमति…

DC Edit | Dogmatic Solution to Strays May Not Work
Top StoriesNov 9, 2025

DC संपादकीय | भटके जानवरों के लिए एक कट्टर दृष्टिकोण काम नहीं कर सकता है

सर्वोच्च न्यायालय की तीन न्यायाधीशों की बेंच द्वारा अस्पतालों, बस स्टैंड और डिपो, रेलवे स्टेशनों, शैक्षिक संस्थानों और…

Scroll to Top