रिपोर्ट विशाल भटनागर/मेरठ. इजराइल हमास के बीच चल रहे युद्ध का असर अब मेरठ सर्राफा बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों से जहां सोने व चांदी के रेट में गिरावट का दौर देखने को मिल रहा था. उपभोक्ता सोने के आभूषणों की खरीदारी 57000 प्रति 24 कैरेट 10 ग्राम से कर रहे थे. यही रेट अब 60,200 प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट पहुंच गया है. यही नहीं चांदी भी 70000 रुपये प्रति किलो से अब 72000 प्रति किलो तक पहुंच गई है. जिसका सीधा असर उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है.
सर्राफा बाजार के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि जब किसी भी किसी देश में युद्ध चल रहा होता है. तब सर्राफा बाजार पर उसका असर देखने को मिलता है. कुछ इसी तरह का असर इजराइल हमास के बीच चल युद्ध का भी देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सोने व चांदी दोनों के रेट में ही वृद्धि हुई है. वहीं सर्राफा बाजार के ही सर्राफा व्यापारी विद्या ज्वेलर्स के ओनर प्रियांशु रस्तोगी का कहना है कि पिछले तीन दिन में ही सोने में 2700 रुपये व चांदी में 2500 रुपये की वृद्धि देखी गई है. हालांकि सर्राफा व्यापारियों का यह भी कहना है कि त्यौहार के सीजन आ रहा है. इसमें भी थोड़ा सोने व चांदी के रेट में वृद्धि देखने को मिलती है.युद्ध चला रहा तो रेट छुएंगे आसमानसर्राफा व्यापारियों का यह भी कहना है कि अगर इसी तरीके से युद्ध चलता रहा तो आने वाले समय में सोना जहां 65000 प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट को पार कर सकता है. वहीं चांदी 80000 रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकती है. क्योंकि यह युद्ध त्यौहार के सीजन में है. ऐसे में जब डिमांड ज्यादा होती है तो रेट में वृद्धि देखने को मिलती है.बताते चलें कि मेरठ सर्राफा बाजार की बात की एशिया का प्रमुख बाजार माना जाता है. देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक में मेरठ के सर्राफा बाजार में बनी ज्वेलरी की डिमांड देखने को मिलती है..FIRST PUBLISHED : October 13, 2023, 12:03 IST
Source link
Mayawati flags Bihar ‘naqab’ row; says CM Nitish should express regret, end controversy
LUCKNOW: Wading into the Nitish Kumar ‘naqab’ controversy, BSP supremo Mayawati on Saturday raised concerns over the Bihar…

