Uttar Pradesh

इजरायल-फिलिस्तीन विवाद: फिरोजाबाद के साथ UP के एक और शहर पर आफत, जानें वजह



पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से मशहूर है. यहां के पीतल के बने उत्पाद देश-विदेश में एक्सपोर्ट किए जाते हैं. यहां लगगभ एक हजार निर्यातक है और दो लाख  कारीगर हस्तशिल्पी है. करीब आठ हजार करोड़ का टर्नओवर यहां पर होता है. लेकिन अब यहां के कारोबारियों को हमास और इसराइल जंग की वजह से मंदी का सामना करना पड़ रहा है.

हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटीअध्यक्ष मोहम्मद नोमान मंसूरी ने बताया कि कोरोना काल के बाद पहली बार लोगों के मन में उम्मीद जगी थी कि मुरादाबाद का बिजनेस विकसित होगा और बढ़ेगा. इसके साथ ही व्यापारी भी अच्छी तादात में दिल्ली नोएडा एक्सपो मार्ट में पहुंचेंगे. 4 साल से मुरादाबाद का आर्टिजन और कारखाने कारोबार की मंदी से जूझ रहे थे. शायद इस बार उसकी उम्मीद पूरी हो जाती. लेकिन इसरायल और फिलिस्तीन की वजह से यह सारे सपने धरे के धरे रह जा सकते है.

3000 हजार निर्यातकों ने लगाए हैं स्टॉलउन्होंने बताया कि हमास और इजरायल की जंग का असर निर्यातकों पर पड़ सकता है. जिससे मुरादाबाद के कारोबार को मंदी का सामना करना पड़ेगा. मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स समिति के संस्थापक नजमुल इस्लाम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार इस मेले में 3000 निर्यातकों ने अपने-अपने स्टॉल लगाए हैं. उम्मीद है कि इस बार भी व्यापार अच्छा होगा. फिलिस्तीन और इजराइल की लड़ाई से पीतल उत्पाद पर असर ज़्यादा नही होगा. नजमुल इस्लाम ने बताया कि फिलीस्तीन से ग्राहक नहीं आते हैं. इसराइल से भी ग्राहक कम आते हैं.
.Tags: Israel-Palestine, Local18FIRST PUBLISHED : October 13, 2023, 14:03 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

दिल्ली का लाल किला या फिर आगरा का किला…कौन है ज्यादा महंगा? बनाने में कितनी आई थी लागत? यहां जानिए सबकुछ

आगरा का किला और दिल्ली का लाल किला देश की काफी महत्वपूर्ण धरोहर हैं। आगरा किला अकबर ने…

Scroll to Top