Uttar Pradesh

इजरायल-फिलिस्तीन जंग से अब UP के इस शहर को लगेगा झटका, रूस-यूक्रेन का पहले से है असर


पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. मुरादाबाद पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से मशहूर है. मुरादाबाद से पीतल व अन्य धातुओं से बने सजावटी उत्पाद का एक्सपोर्ट किया जाता है. लेकिन पश्चिमी देशों में आई मंदी का असर पीतल नगरी के निर्यात पर पड़ा है. निर्यातकों का कहना है कि यहां पर निर्यात घटकर 40 से 50% हो गया है लेकिन सरकारी आंकड़े बताते हैं कि 15% की गिरावट हुई है. निर्यात घटने का अहम कारण रूस यूक्रेन जंग सहित अन्य हालात रहे हैं. अब इजराइल और फिलिस्तीन की जंग भी असर डालेगी.

निर्यातकों का कहना है कि पहले रूस अमेरिका स्पेन ब्रिटेन जर्मनी सहित अन्य देशों की काफी मात्रा में आर्डर मिलते थे. निर्यातक आर्डर पूरा करने के लिए बराबर भाग दौड़ में लगे रहते थे. इससे दस्तकारों को काफी काम मिलता था. यहां भी भट्टियां भारतीय सामान बनाने के लिए कार्य करती रहती थी. किसी निर्यात को को फुर्सत नहीं मिलती थी. कोरोना महामारी के बाद अमेरिका सहित अन्य पश्चिमी देशों को अर्थव्यवस्था लड़खड़ाने लगी है. कोरोना महामारी के बाद स्थिति में सुधार आया. लेकिन पिछले साल रूस और यूक्रेन की जंग छिड़ गई. इस जंग में पश्चिम के देश शामिल हो गएहैं.

अर्थव्यवस्था पर लगी गहरी चोट

इस कारण अमेरिका ब्रिटेन जर्मनी आस्ट्रेलिया सहित अन्य देशों की अर्थव्यवस्था पर गहरी चोट लगी है. रूस के कारोबारी ने मुरादाबाद के निर्यातकों को रुपए में भुगतान करना शुरू कर दिया था. जंग के चलते रस से अब ऑर्डर आने बंद हो गए हैं. जिला उद्योग केंद्र के अनुसार पिछले साल 11340 करोड़ का निर्यात हुआ था 2022-23 में यह घटकर 9900 करोड़ हो गया.

जंग का असर भी कुछ दिनों में दिखाई देगा

उद्योग विभाग के संयुक्त आयुक्त योगेश कुमार का कहना है कि निर्यात कम होने के कई कारण हो सकते हैं. इस मामले में उच्च स्तर पर समीक्षा होती रहती है. तो वहीं हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव देश अग्रवाल का कहना है कि पश्चिमी देशों में चलते निर्यात के कारोबार में 50% असर पड़ा है. अब विदेशी कारोबारी ऑर्डर काम दे रहे हैं. अब एक और जंग छिड़ गई है इसका असर भी कुछ दिनों में दिखाई देगा.
.Tags: Hindi news, Israel-Palestine, Local18, Moradabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : October 18, 2023, 07:59 IST



Source link

You Missed

रायपुर में आज पीएम मोदी! नई विधानसभा और 14,260 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात
Uttar PradeshNov 1, 2025

मथुरा के ब्रजरज उत्सव में सिर्फ 100 रुपये में हस्तनिर्मित कपड़े, हर धागे में दिखी स्वदेशी की झलक।

मथुरा के रेलवे ग्राउंड में चल रहे ब्रजरज उत्सव में कई राज्यों से हस्त निर्मित कपड़ों की स्टाल…

Trump designates Nigeria as country of concern over Christian killings
WorldnewsNov 1, 2025

ट्रंप ने नाइजीरिया को चिंता का देश घोषित किया है जिसमें ईसाई हत्याएं हो रही हैं

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह नाइजीरिया को “विशेष…

Scroll to Top