Last Updated:May 11, 2025, 13:51 ISTITI Admission Date: मेरठ में आईटीआई एडमिशन के लिए 12 मई 2025 से 5 जून 2025 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन खुलेगा. जनरल, ओबीसी के लिए 250 और एससी-एसटी के लिए 150 रुपए शुल्क है. 3000 सीटों पर मेरिट अनुसार प्रवेश होगा.आईटीआई फोटोहाइलाइट्सआईटीआई में रजिस्ट्रेशन 12 मई से 5 जून तकजनरल, ओबीसी के लिए शुल्क 250 रु, एससी-एसटी के लिए 150 रुआठवीं, दसवीं पास युवा कर सकते हैं आवेदन
विशाल भटनागर/ मेरठ : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ सहित विभिन्न जनपदों से ताल्लुक रखने वाले जो भी युवा आईटीआई के विभिन्न ट्रेड में एडमिशन लेना चाहते हैं इसके लिए वह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो ऐसे सभी युवाओं का इंतजार समाप्त हो गया है. 12 मई 2025 से 5 जून 2025 के मध्य युवा ऑनलाइन माध्यम से www.scvtup.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यह जानकारी लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए साकेत आईटीआई के नोडल प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल द्वारा दी गई.
इस तरह कर सकते हैं आवेदन
साकेत आईटीआई के नोडल प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल के अनुसार जो भी युवा ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं. वह सभी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसमें जनरल, ओबीसी कैटेगरी के लिए 250 रुपए और एससी-एसटी के लिए 150 का शुल्क निर्धारित किया गया. उन्होंने बताया कि अगर मेरठ जनपद की राजकीय आईटीआई की अगर बात की जाए तो कुल 6 राजकीय आईटीआई में 3000 सीट हैं. जिनमें पंजीकरण के अनुसार ही एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी. इसमें साकेत आईटीआई की ही बात की जाए. तो कुल 31 ट्रेड के सापेक्ष 1250 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया रजिस्ट्रेशन के बाद मेरिट अनुसार संपन्न की जाएगी.
इन ट्रेड में भी शुरू हो गई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
साकेत आईटीआई के मीडिया प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि आईटीआई में एडमिशन प्रक्रिया के तहत मेरठ जनपद की चार आईटीआई सरधना, बच्चा पार्क, हस्तिनापुर एवं साकेत में टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से विकसित कौशल केंद्रों पर स्वीकृत ट्रेड में भी एडमिशन प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में सभी युवा संपर्क करते हुए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
40 महीना ली जाती है फीस
आईटीआई में अध्ययन करने वाले युवाओं के अगर फीस प्रक्रिया की बात की जाए तो यह बेहद कम है. मात्र 40 महीने के शुल्क में ही युवा आईटीआई की ट्रेड में अध्ययन कर सकते हैं. वहीं एससी-एसटी की अगर बात की जाए तो उनके लिए यह प्रक्रिया निशुल्क रहती है. अधिक जानकारी के लिए युवा संबंधित वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.बताते चलें कि आठवीं, दसवीं पास युवा आईटीआई की ट्रेड के लिए आवेदन कर सकते हैं. उनके पास आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो होने आवश्यक है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Meerut,Meerut,Uttar PradeshhomecareerIIT में लेना चाहते हैं एडमिशन, तो इस दिन से शुरू हो रहे आवेदन, जानिए प्रक्रिया