Uttar Pradesh

IIT कानपुर में बन रहा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, इस पूर्व छात्र ने किया 41 लाख का सहयोग



अखंड प्रताप सिंह/कानपुर. आईआईटी कानपुर में अब टेक्नोलॉजी के साथ मेडिकल की भी पढ़ाई और शोध हो सकेगा. यहां पर गंगवाल स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी की स्थापना का काम हो रहा है. इसी के तहत 500 बेड का यह यदुपति सिंघानिया सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भी यहां संचालित होगा. इस अस्पताल के लिए आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र ने 41 लाख रुपये की राशि दान की है. बता दें यह राशि शहर के निवासी और आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र गोपाल सूतवाला और उनके परिवार ने दी है.

गंगवाल स्कूल आफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी के अंतर्गत आईआईटी कानपुर में 500 बेड का एक अस्पताल भी बनाया जा रहा है. इसके लिए आईआईटी के पूर्व छात्र ने यह धनराशि भेंट की है. धनराशि के माध्यम से इस अस्पताल में एक सामान्य वार्ड का निर्माण कराया जाएगा, जहां विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के तहत कवर किए गए मरीजों को इलाज मिल सकेगा. इसके लिए गोपाल सूतवाला और उनके परिवार ने आईआईटी कानपुर के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत धनराशि दी गई है.

गरीबों के इलाज में करना चाहता हूं सहयोगआईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र गोपाल सूतवाला ने बताया कि वह इसी संस्थान से पढ़ कर आज इस मुकाम पर हैं. वह हमेशा गरीब लोगों के इलाज में सहयोग करना चाहते थे. वहीं जब उन्हें आईआईटी कानपुर के इस नए प्रोजेक्ट के बारे में पता चला, तब उन्होंने इसमें सहयोग करने का मन बनाया और 41 लाख रुपये की धनराशि सहयोग के रूप में दी है.
.Tags: Iit kanpur, Kanpur news, Local18FIRST PUBLISHED : September 21, 2023, 22:24 IST



Source link

You Missed

Chhattisgarh Waqf Board serves notices to 480 tenants over revised rents
Top StoriesOct 11, 2025

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने 480 किराएदारों को पुनर्विचारित किराए के मामले में नोटिस जारी किए हैं।

चत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने अपने संपत्ति किराए के नियमों के तहत कीमतों को तर्कसंगत बनाने के लिए…

Scroll to Top