Uttar Pradesh

IIT कानपुर की खास तकनीक… सेना के बंकर, टैंक, जहाज हो जाएंगे मिस्टर इंडिया की तरह गायब

कानपुर : आपने अनिल कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया देखी होगी. इस फिल्म में अनिल कपूर के पास एक जादुई घड़ी थी . जिसे पहन कर ‘मिस्टर इंडिया’ गायब हो जाते थे. इसी फिल्म की तर्ज पर आईआईटी कानपुर ने एक मेटा मटेरियल तैयार किया है. जो पाक और चीन के लिए अबूझ पहेली से कम नहीं है. यह मटेरियल दुश्मन के रडार को आसानी से धोखा दे सकता है, जिससे भारतीय सेना के ठिकानों का पता लगाना असंभव हो जाएगा. यह विशेष मेटा मटेरियल सेना के बंकर और टेंट को दुश्मनों की नजरों से ओझल कर देगा जिससे रडार पर उनकी स्थिति छिपी रहेगी. सैनिक इस पोशाक को पहनकर मिस्टर इंडिया की तरह गायब हो जाएंगे, जिससे उनकी मौजूदगी का पता लगाना मुश्किल हो जाएगा. यह खास मटेरियल भारतीय सेना के लिए रामबाण माना जा रहा है.

आईआईटी कानपुर द्वारा यह खास तकनीक तैयार की गई है. आईआईटी कानपुर ने सेना के लिए ‘एनालक्ष्य’ नामक मेटा मटेरियल तैयार किया है, जो दुश्मन सेना के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा. यह मेटा मटेरियल रडार को भ्रमित कर भारतीय सेना के ठिकानों को अदृश्य बनाएगा.रंग लाई आईआईटी कानपुर की मेहनतएनालक्ष्य’ नामक मेटा मटेरियल तैयार करने में आईआईटी कानपुर की कई साल की मेहनत शामिल है. इसे मुख्य रूप से आईआईटी कानपुर के 3 वरिष्ठ प्रोफेसर कुमार वैभव श्रीवास्तव, प्रो. एस अनंत रामा कृष्णा, और प्रो. के रामकुमार ने तैयार किया है. इसके प्रयोग और लॉन्चिंग में एयर इंडिया के सेंट्रल कमांडर समेत सेना के कई अधिकारी शामिल थे. उम्मीद है कि जल्द ही एनालक्ष्य को बड़े पैमाने पर सेना में इस्तेमाल किया जा सकता है.

जहाज, टैंकर, जवान सब हो जाएंगे गायबभारतीय सेवा के लिए एनालक्ष्य किसी वरदान से कम नहीं होगा. क्योंकि जिस प्रकार से सेना की गतिविधियां होती हैं वह बेहद गोपनीय होती हैं और इस तकनीक की मदद से भारतीय सेवा अपने एयरक्राफ्ट, टैंक, जवान सबको छुपा सकती है. एनालक्ष्य के प्रयोग से भारतीय सेना के ठिकानों को खोजना नामुमकिन तो नहीं लेकिन बहुत कठिन हो जाएगा, जिससे सेना सुरक्षित रहकर अपनी गतिविधियां जारी रख सकेगी. यह मटेरियल भारतीय सेना की ताकत को और बढ़ाएगा, जिससे देश की सीमा सुरक्षा और अभेद्य हो जाएगी.

दुश्मन का राडार हो जाएगा बेकारआईआईटी कानपुर के प्रो. कुमार वैभव ने बताया कि यह भारतीय सेना के लिए मील का पत्थर साबित होगी. इसकी मदद से सेना और उससे जुड़ी चीज दुश्मनों की नजर से ओझल हो जाएगी. यह विशेष मेटा मटेरियल सेना के बंकर और टेंट को कवर करेगा, जिससे रडार पर उनकी स्थिति छिपी रहेगी. इसके अलावा इसका इस्तेमाल सैनिकों की पोशाक में भी किया जाएगा, जिससे उनकी मौजूदगी का पता लगाना मुश्किल हो जाएगा.ऐसे में यह तकनीक भारतीय सेवा के साथ देश के लिए भी काफी अच्छी और उपयोगी साबित होगी.
Tags: Iit kanpur, Kanpur news, Local18, Ministry of defence, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 18:49 IST

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 24, 2025

सरसों की फसलों का दुश्मन है ये सफेद फफूंदनुमा कीट, दिखते ही करें इन दवाओं का छिड़काव वरना होगा सिर्फ नुकसान

Last Updated:December 24, 2025, 10:02 ISTसरसों की फसल में फली आने की अवस्था पर सिंचाई करना बेहद आवश्यक…

Scroll to Top