Uttar Pradesh

IIT Kanpur has started a new course in Data Science and Statistics



IIT Kanpur New course: नए पाठ्यक्रम इसी सत्र से शुरू होंगे.IIT Kanpur New Course: IIT Kanpur ने स्टैटिसटिक्स और डाटा साइंस में नया पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है. यह नए पाठ्यक्रम आईआईटी कानपुर के मैथमेटिक्स और स्टैटिसटिक्स विभाग के अंतर्गत संचालित किए जाएंगे.नई दिल्ली. IIT Kanpur New Course: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IIT Kanpur) ने स्टैटिसटिक्स और डाटा साइंस में नया पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है. यह पाठ्यक्रम आईआईटी कानपुर के मैथमेटिक्स और स्टैटिसटिक्स विभाग के अंतर्गत संचालित किए जाएंगे. पाठ्यक्रम इसी सत्र से शुरू होंगे. जिसके लिए JEE Advanced 2021 के माध्यम से एडमिशन होगा. गौरतलब है कि JEE Advanced 2021 के परिणाम 15 अक्टूबर को घोषित किए जा चुके हैं.
संस्थान ने इस संबंध में प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि ‘इस पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने वाले छात्र अन्य पाठ्यक्रमों की तरह 4 वर्ष का ग्रेजुएशन कोर्स करने के बाद एक और वर्ष पढ़ाई करके मास्टर डिग्री हासिल कर सकते हैं.’ साथ ही संस्थान ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि कि इस डुएल डिग्री कार्यक्रम के लिए सीधे एडमिशन नहीं होगा.
इसके अलावा संस्थान ने यह भी बताया है कि अन्य किसी 4 वर्षीय ग्रेजुएट पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर रहे छात्र भी इन विषयों को वैकल्पिक विषय के रूप में चुनकर इसकी पढ़ाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-Sarkari Naukri Result 2021: रेलवे ने निकाली 1650 से अधिक पदों पर नौकरियांNavy Bharti: AA और SSR पदों के लिए नौसेना ने निकाली 2500 वैकेंसी, जानें डिटेलपढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link

You Missed

Ink thrown on PM Modi’s photo ahead of Gujarat BJP chief Jagdish Vishwakarma’s Rajkot visit
Top StoriesOct 15, 2025

गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा के राजकोट दौरे से पहले प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर पर रंगीन इंक फेंकी गई

विश्वकर्मा के रैली के दौरान एक बैनर पर काला कागज़ लगाने का मामला: राजनीतिक हलचल में बढ़ती गतिविधियों…

Scroll to Top