IIT JEE Main 2024: आईआईटी में अब खेल-खेल में अंडर ग्रेजुएट प्रोग्रामों में एडमिशन पा सकते हैं. इसके लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT Madras) ने अपने ग्रेजुएट प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए स्पोर्ट्स कोटा की घोषणा की है. शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 से एक ‘स्पोर्ट्स एक्सीलेंस एडमिशन’ (SEA) शुरू किया जाएगा. इसके तहत आईआईटी मद्रास भारतीय नागरिकों के लिए अपने प्रत्येक अंडर ग्रेजुएट में दो अतिरिक्त सीटें प्रदान करेगा. इनमें से एक सीटें विशेष रूप से महिला छात्रों के लिए शामिल होगी.

हालांकि SEA के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया के लिए छात्र को जेईई एडवांस्ड उत्तीर्ण करना आवश्यक होगा, लेकिन यह संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) पोर्टल के माध्यम से नहीं होगा. उनका एडमिशन स्पोर्ट्स कोटे के तहत आईआईटी मद्रास द्वारा संचालित एक अलग पोर्टल jeeadv.iitm.ac.in/sea के माध्यम से होगा.

इस प्रोग्राम के माध्यम से एडमिशन के लिए योग्य होने के लिए उम्मीदवारों को जेईई एडवांस्ड में कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) या श्रेणी-वार रैंक लिस्ट में एक स्थान हासिल करना होगा और किसी भी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय लेवल के खेल में कम से कम एक पदक जीता हुआ होना चाहिए. स्पोर्ट्स की एक विशिष्ट लिस्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त कुल स्कोर के आधार पर एक अलग ‘स्पोर्ट्स रैंक सूची’ (एसआरएल) तैयार की जाएगी. इसी लिस्ट के आधार पर सीट अलाउटमेंट किया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार निदेशक वी. कामाकोटी ने कहा है कि आईआईटी मद्रास एडवांस्ड उपकरणों के साथ एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी लॉन्च करेगा. आईआईटी मद्रास स्पोर्ट्स कोटा शुरू करने की यह पहल खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली छात्रों को पहचानने और पुरस्कृत करने के लिए किया गया है. यह प्रोग्राम योग्य छात्रों को अपने खेल में उत्कृष्टता जारी रखते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करता है.

ये भी पढ़ें…सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड पर ये है लेटेस्ट अपडेट्स, जानें कब होगा जारीडीएसएसएसबी ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड
.Tags: IIT, IIT Madras, Jee main, JEE Main ExamFIRST PUBLISHED : February 3, 2024, 14:27 IST



Source link