Uttar Pradesh

IIT BHU में बनेगा पिंक बूथ, स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिए होंगे ये इंतजाम, जानें पूरा प्लान



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. आईआईटी बीएचयू में 1 नवम्बर की देर रात छात्रा से सनसनीखेज वारदात के बाद अब प्रशासन एक्शन में है. शुक्रवार को संस्थान में पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन के आला अफसर संग बैठक के बाद कैम्पस में छात्राओं की सुरक्षा के लिए कई अहम फैसले लिए गए है. अफसरों के मुताबिक, आईआईटी बीएचयू में जल्द ही पिंक बूथ की स्थापना की जाएगी, जहां हर समय महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी.

इसके अलावा पूरे कैम्पस में जहां-जहां सीसीटीवी कैमरों की जरूरत है उसका सर्वे कर वहां कैमरा लगाया जाएगा. 72 घंटों में इसका पूरा खाका तैयार कर कैमरे लगाने का काम शुरू होगा. वहीं दूसरी तरफ संस्थान के महत्वपूर्ण पॉइंट्स पर पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती और पेट्रोलिंग भी की जाएगी.

आस पास के क्षेत्र में क्यूआरटी टीम रहेगी मौजूदआईआईटी बीएचयू की ओर से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, नाइट शिफ्ट में तैनात सुरक्षाकर्मियों का चेकिंग रजिस्टर भी तैयार होगा और हर दो घंटे में इसकी निगरानी भी की जाएगी. इसके अलावा बीएचयू और आईआईटी बीएचयू परिसर के आस पास के इलाके में पुलिस की क्यूआरटी टीम और पीआरवी कि तैनाती भी 1 से डेढ़ किलोमीटर के डायरे में होगा. जिससे आपात स्थिति में पुलिस चंद मिनटों में वहां पहुंच सकें.

11 घंटे चला प्रदर्शनबता दें कि 1 नवम्बर को देर रात आईआईटी बीएचयू परिसर में छात्रा से छेड़खानी की वारदात के बाद सुरक्षा की मांग को लेकर गुरुवार को पूरे दिन संस्थान के छात्र सड़कों पर थे और क्लोज कैम्पस की मांग सहित अन्य मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रहें थे.11 घंटे के आंदोलन के बाद 7 मुद्दों पर सहमति के बाद छात्रों का आंदोलन समाप्त हुआ था.
.Tags: BHU, Local18FIRST PUBLISHED : November 4, 2023, 07:57 IST



Source link

You Missed

40-year-old woman dies after being sexually assaulted by 14-year-old teen in HP; villagers block NH demanding action
Top StoriesNov 9, 2025

हरियाणा में 14 वर्षीय लड़के ने 40 वर्षीय महिला के साथ यौन हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई; ग्रामीणों ने NH बंद कर कार्रवाई की मांग की

हामीरपुर जिले के सासन गांव में 3 नवंबर को हुई घटना के बारे में पुलिस ने जानकारी दी…

Gujarat ATS arrests three people, including doctor, allegedly conspiring to carry out terror attack
Top StoriesNov 9, 2025

गुजरात एटीएस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें डॉक्टर भी शामिल हैं, जिन पर आतंकवादी हमले की साजिश रचने का आरोप है।

गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें पुलिस ने एक मुख्य आतंकवादी…

Scroll to Top