आदित्य कृष्ण/अमेठी: यदि आपकी नौकरी छूट गई है या फिर आप नौकरी छोड़कर अपने खुद के रोजगार की शुरुआत करना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, खुद के रोजगार की शुरुआत करने के लिए आपको विभाग की तरफ से मदद मिलेगी. इसके साथ ही आप अनुदान का लाभ लेकर भी अपने खुद की रोजगार की शुरुआत कर सकते हैं. कई सूक्ष्म उद्योग की शुरुआत कर आप लाखों रुपये का मुनाफा कमा सकते हैं. इसके लिए समय-समय पर ऐसे इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे जाते हैं.

अमेठी के विकास भवन में स्थित उद्यान विभाग के दफ्तर में उद्यानिकी करने के साथ-साथ पीएमएफ यानी प्रधानमंत्री सूक्ष्म उद्योग के जरिए आप अपना आवेदन कर सकते हैं.इसके लिए आपको लगभग 42 प्रकार के उद्योग लगाने में विभाग की तरफ से 35 से 50% तक का अनुदान और 10 लाख रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. जिसे आप आसान किस्तों में चुका कर इसका लाभ ले सकते हैं.

इन व्यवसाय को किया गया शामिलइस योजना के तहत बेकरी उद्योग, पशु एवं मुर्गी चारा उद्योग के साथ दाल मिल, राइस मिल,फ्लोर मिल, ऑयल मिल, दुग्ध उत्पादन, हर्बल उत्पाद, मशरूम उत्पाद, सोयाबीन आधारित उत्पाद, मसाला उद्योग, गन्ना आधारित उत्पाद सब्जी उत्पादन, फल उत्पादन, नमकीन उद्योग के साथ छोटे- छोटे सूक्ष्म उद्योग हैं. जिन उद्योगों को शुरू करने के लिए उद्यान विभाग की तरफ से 10 लाख रुपये का ऋण 35 प्रतिशत छूट पर दिया जा रहा है.

यह है आवेदन की प्रक्रियायोजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले उद्यमी की आयु 18 वर्ष से अधिक होने चाहिए. इसके साथ ही उसकी शैक्षिक योग्यता कम से कम आठवीं पास होनी चाहिए. परिवार में एक ही व्यक्ति को इस योजना का लाभ दिया जाएगा. योजना में आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक के साथ 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट विभाग में जमा करना होगा. सभी जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद विभाग की तरफ से अनुदान दिया जाएगा. जिससे आसानी से बेरोजगारी की समस्या खत्म करते हुए सूक्ष्म उद्योग को शुरू किया जा सकता है.

शत प्रतिशत मिलेगा लाभजिला उद्यान निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि जनपद में आवेदन का लक्ष्य शासन स्तर से प्राप्त हुआ है. जिसमें अब तक कई ऐसे आवेदकों ने‌अपने आवेदन किए हैं. इस योजना में लगातार उद्यान विभाग द्वारा जागरूकता फैलाकर लोगों को योजना में आवेदन कराए जा रहे हैं. जिससे आवेदन का लक्ष्य पूरा हो सके इसके साथ ही सूक्ष्म उद्योग शुरू कर युवा और किसान बेरोजगारी की समस्या से परेशान ना हो.
.Tags: Loan, Local18, PM ModiFIRST PUBLISHED : March 29, 2024, 10:59 IST



Source link