Uttar Pradesh

If you play Holi with these colors then the glow of the skin will remain intact – News18 हिंदी



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: इस बार होली केमिकल रंगों से नहीं बल्कि हर्बल रंगों से खेल कर देखिए. ये रंग आपके होली के जश्न में भंग नहीं डालेंगे और ना ही आपको होली खेलने के बाद किसी तरह का पछतावा होगा. हर्बल रंगों को खरीदने के लिए सबसे अच्छा मौका है अवध शिल्पग्राम में चल रहा दिव्य अनुभूति मेला जहां पर प्रयास ट्रस्ट की ओर से दिव्यांग अनीता शुक्ला ने हर्बल रंगों की प्रदर्शनी लगाई है.

अनीता शुक्ला ने बताया कि इन रंगों को उन्होंने अमरूद, नींबू और पालक के पत्तों से बनाया है. सबसे पहले इन रंगों को बनाने के लिए अलग-अलग फलों और सब्जियों के पत्ते लिए गए. उनको धोकर धूप में सुखाया गया. फिर मिक्सी में पीसकर उनको तैयार किया गया है. खुशबू के लिए इसमें चंदन और कपूर भी पीसकर डाला गया है. उन्होंने बताया कि इन रंगों में किसी भी तरह का कोई केमिकल नहीं है. इसमें मैदा और आटा भी मिलाया गया है. इस वजह से इन रंगों से अगर कोई होली खेलेगा तो उसकी त्वचा को कोई नुकसान नहीं होगा. आंखों में भी जाने से ये रंग कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे, बल्कि ये रंग आपकी त्वचा को और बेहतर कर देंगे और आपके होली के जश्न को भी फीका नहीं पड़ने देंगे.

बेहद सस्ते हैं हर्बल रंगअनीता शुक्ला ने बताया कि इन रंगों की कीमत बहुत कम रखी गई है, क्योंकि पूरी तरह से नेचुरल है इसीलिए उनकी कीमत सिर्फ 40 रुपए से लेकर 80 रुपए तक रखी गई है.

खरीदने के लिए पहुंचे यहांअगर आप इन हर्बल रंगों को खरीदना चाहते हैं तो अवध शिल्पग्राम पहुंच सकते हैं, जोकि शहीद पथ पर है. वहां पर दिव्य अनुभूति मेला चल रहा है, जोकि सिर्फ 4 मार्च तक चलेगा. ऐसे में सिर्फ दो दिन आपके पास बचे हैं, इन रंगों को खरीदने के लिए. ना करें देरी सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक आप किसी भी वक्त यहां जा सकते हैं.

.Tags: Holi, Local18FIRST PUBLISHED : March 2, 2024, 16:01 IST



Source link

You Missed

Punjab seeks Amit Shah’s intervention over Centre’s move to add BBMB members from Rajasthan, Himachal
Top StoriesNov 3, 2025

पंजाब ने राजस्थान और हिमाचल से बीबीएमबी सदस्यों को शामिल करने के केंद्र के फैसले पर अमित शाह से हस्तक्षेप की मांग की है

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने अब भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) में दो नए सदस्यों की नियुक्ति के लिए…

Congress slams Modi government, says US trade deal has turned into an ordeal
Top StoriesNov 3, 2025

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला, कहा कि अमेरिका के साथ व्यापार समझौता अब एक कठिनाई बन गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर से दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के…

Scroll to Top