Health

if you feel thirsty in early morning then symptoms of serious disease diabetes nsmp | सुबह उठते ही अगर आपको भी लगती है प्यास तो पढ़ें ये खबर, हो सकती है गंभीर बीमारी



Early Morning Symptoms In Body: उम्र बढ़ने के साथ ही हमारे शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं. कई बार ये बदलाव अच्छे होते हैं, तो कई बार हमारी बॉडी के लिए नुकसानदेह. इसी तरह जब कोई गंभीर बीमारी हमारे शरीर में घर करने वाली होती है, तो बॉडी कई तरह के संकेत देना शुरू कर देती है. सुबह-शाम और दिन-रात के समय शरीर में होने वाले इन बदलावों से आप काफी कुछ पहचान सकते हैं. जैसे कुछ लोगों को सुबह उठते ही प्यास लगती है या फिर भरपूर सोने के बाद भी थका हुआ महसूस करते हैं. आपको बता दें, यह डायबिटीज की बीमारी का पहला और सबसे बड़ा लक्षण है. 
डायबिटीज के मरीजों में इसके अलावा सुबह उठने पर कुछ अन्य लक्षण भी दिख सकते हैं. जिससे इस बात का पता चलता है कि आपको डायबिटीज की बीमारी होने वाली है. तो चलिए आज इस आर्टिकल में जानें किस तरह डायबिटीज होने से पहले शरीर में और कौन से लक्षण दिखना शुरू हो जाते हैं और इसे कैसे कंट्रोल कर सकते हैं.  
1. अगर आपको सुबह उठते ही प्यास लगती है या फिर पानी पीने के लिए गला सूखने लगे या मुंह सुखा हुआ महसूस करें, तो इसका मतलब आपको डायबिटीज की समस्या है. 
2. अगर रात भर भरपूर नींद सोने के बाद भी सुबह उठने पर आप थका हुआ महसूस करते हैं तो यह भी डायबिटीज के लक्षणों में से एक है. 
3. सुबह उठकर आपको धुंधलापन महसूस हो यानी आंखों से कुछ साफ दिखाई न दे तो यह डायबिटीज होने का संकेत है. ऐसा तब होता है जब शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ने लगता है. साथ ही छोटी रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचता है.
4. अगर आप सुबह उठते ही शरीर खुजलाने लगते हैं, खासतौर पर त्वचा, चेहरा या जननांग पर खुजली महसूस हो तो इसका मतलब यह है कि आपको डायबिटीज की समस्या है.
5. सुबह उठते ही अगर आपके बॉडी में झुनझुनाहट होने लगे या फिर शरीर के कुछ हिस्से सुन्न पड़ जाएं तो ये डायबिटीज के लक्षण हैं. ऐसे में व्यक्ति को तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

Army officer injured, terrorist killed in encounter in J&K’s Kulgam
Top StoriesSep 8, 2025

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में हुए मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि सेना का एक अधिकारी घायल हो गया।

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के गुड्डर वन क्षेत्र में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एक…

Odisha Police seek financial details of RGF in case against Rahul Gandhi
Top StoriesSep 8, 2025

ओडिशा पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ मामले में आरजीएफ के वित्तीय विवरण की मांग की

राजीव गांधी फाउंडेशन से प्राप्त विदेशी योगदान की जानकारी के लिए नोटिस जारसुगुड़ा के उपाधिकारी और मामले के…

TMC leader threatens BJP MLA over remarks on migrant workers
Top StoriesSep 8, 2025

टीएमसी नेता ने प्रवासी मजदूरों पर टिप्पणी करने के लिए बीजेपी विधायक को धमकी दी

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक अब्दुर रहीम बॉक्सी ने कथित तौर पर माइग्रेंट वर्करों से संबंधित किसी…

Scroll to Top