Health

If You are Experiencing Cold more than Normal During change of weather Then These Disease may Affect You | Cold: क्या बदलते मौसम में आपको भी लगती है नॉर्मल से ज्यादा ठंड? कहीं इन बीमारियों का इशारा तो नहीं?



Experiencing Cold More Than Normal: उत्तर भारत में गुलाबी ठंड का असर दिखने लगा है, जब भी मौसम में ऐसा परिवर्तन होता है तो ठंड लगना आम बात है, ऐसे में हम भोर और देर रात को बीमारियों से बचने के लिए हल्के गर्म कपड़े पहनना शुरू कर देते हैं. अगर आपको इस बदलते मौसम में नॉर्मल से ज्यादा सर्दी लगने लगे तो इस स्थिति को बिलकुल भी नजरअंदाज न करें, क्योंकि ये गंभीर बीमारियों के लक्षण हो सकते हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं.
1. जुकाम और सर्दी (Cough & Cold)
जब आपको बदलते मौसम में सामान्य से ज्यादा ठंड लग रही हो, तो समझ जाएं कि शायद ये सर्दी और जुकाम के आने के लक्षण हो सकते हैं.
2. इन्फ्लुएंजा (Influenza)इन्फ्लुएंजा जिसे आमतौर पर फ्लू कहते हैं, इस स्थिति शरीर ठंडी ज्यादा महसूस हो सकती है, जिसके कारण ज्यादातर पीड़ित शख्स जुकाम, बुखार, थकान, और शरीर में दर्द का शिकार हो सकता है.
3. निमोनिया (Pneumonia)
निमोनिया के बढ़ने के आपको ज्यादा ठंड लगने लगती है, इसके अलावा सांस लेने में दिक्कत, खांसी, बुखार, और गले में दर्द हो सकते हैं.
4. ब्रोंकाइटिस (Bronchitis)यह रोग ठंड में बलते मौसम के दौरान बढ़ सकता है और इसके लक्षण में सूखी खांसी और बुखार शामिल हो सकते हैं.
5. अस्थमा (Asthma)हल्की ठंड होने पर अस्थमा के बढ़ने का खतरा पैदा हो जाता है. इस बीमारी में आपको सांस लेने में तकलीफ होती है, साथ ही हेवी वर्क करना मुश्किल हो जाता है.
6. रूखी त्वचा (Dry Skin)अगर इस मौसम में आपको हद से ज्यादा ठंड लग रही है तो इसका मतलब है कि आपकी स्किन जल्दी ड्राई होगी, इसके लिए आपको त्वचा को रूखी होने से बचाने के उपाय करने होंगे.
7. जोड़ों का दर्द (Joint Pain)बदलते मौसम में अधिक सर्दी लगने का मतलब ये है कि आपको जोड़ों का दर्द ज्यादा परेशान कर सकता है, जिससे सूजन और तकलीफ बढ़ सकती है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Winter Session Day 15 LIVE
Top StoriesDec 19, 2025

Winter Session Day 15 LIVE

After weeks of debate on key issues, the Winter Session has entered the last day.Despite protest and sloganeering…

Scroll to Top