Sports

If Virat Kohli back to Team Playing 11 in 4th test Cape Town Newlands Hanuma Vihari will be Out | तीसरे टेस्ट में Virat Kohli की प्लेइंग 11 में वापसी मुमकिन, टीम के इस हीरो को करना होगा कुर्बान



नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के रेग्युलर टेस्ट कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) पीठ में खिंचाव की वजह से जोहानिसबर्ग (Johannesburg) के वांडरर्स (Wanderers) मैदान में जारी दूसरे टेस्ट से बाहर है, लेकिन अब तीसरे टेस्ट में उनकी वापसी हो सकती है.

केप टाउन में होगी विराट की वापसी!
दूसरे टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह केएल राहुल (KL Rahul) भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं, उन्होंने टॉस के वक्त उम्मीद जताई थी कि ‘किंग कोहली’ केप टाउन (Cape Town) के न्यूलैंड्स (Newlands) में होने वाले तीसरे टेस्ट तक फिट हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें- मालदीव में इस क्रिकेटर की वाइफ बनी ‘जलपरी’, देखिए हनीमून की PHOTOS

कौन सा प्लेयर होगा ‘आउट’?
क्रिकेट फैंस के जेहन में सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर विराट कोहली (Virat Kohli) की प्लेइंग 11 में वापसी हुई तो किस प्लेयर को उनकी जगह बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. टीम मैनेजमेंट के लिए ये च्वाइस आसान नहीं होगी.
हनुमा विहारी होंगे कुर्बान!
गौरतलब है कि जब विराट कोहली (Virat Kohli) जोहानिसबर्ग टेस्ट (Johannesburg Test) से बाहर हुए थे तब उनकी जगह हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था. 

टीम मैनेजमेंट के पास मुश्किल च्वाइस
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी होती हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को प्लेइंग 11 से बाहर किया जाएगा क्योंकि भारतीय टीम मैनेजमेंट के पास फिलहाल इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है.

विहारी का वांडरर्स में जलवा
हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने जोहानिसबर्ग टेस्ट (Johannesburg Test) में भारत की दूसरी पारी में 40 रन की नाबाद पारी खेली और टीम के स्कोर को 266 तक पहुंचा दिया. इसी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को 240 रन का टारगेट मिला. 

लेना होगा क्रूर फैसला?
अगर हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को प्लेइंग 11 से बार किया गया तो ये उनके लिहाज से काफी क्रूर फैसला होगा, क्योंकि विहारी ने वांडरर्स (Wanderers) मैदान में मुश्किल हालात में संयम दिखाते हुए टीम इंडिया के लिए अहम पारी खेली.
अब पुजारा-रहाणे नहीं होंगे बाहर!
मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया (Team India) के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 53 और 58 रन का निजी स्कोर बनाया और प्लेइंग 11 से बाहर होने से खुद को बचा लिया. अब ऐसा लगता है कि हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को ही बेंच पर बैठना होगा. 
 



Source link

You Missed

Around 1.8 lakh doctors in Maharashtra strike over government nod to registering homeopaths
Top StoriesSep 18, 2025

महाराष्ट्र में लगभग 1.8 लाख डॉक्टर सरकार के घरेलू चिकित्सकों के पंजीकरण की अनुमति देने के विरोध में हड़ताल पर

महाराष्ट्र में डॉक्टरों ने सरकार के निर्णय के विरोध में 24 घंटे की हड़ताल पर जाने का फैसला…

Four-year-old girl sexually assaulted in Mumbai school; female staffer held
Top StoriesSep 18, 2025

मुंबई के एक स्कूल में चार साल की लड़की का यौन उत्पीड़न, पुलिस ने एक महिला कर्मचारी को गिरफ्तार किया है

मुंबई: मुंबई में एक प्रसिद्ध स्कूल में चार साल की एक लड़की पर यौन शोषण का आरोप लगाया…

Paranjoy Thakurta challenges court order on Adani, says 'not shown what is defamatory' in media reports
Top StoriesSep 18, 2025

अदानी पर अदालत के आदेश को चुनौती देने वाले परनॉय ठाकुर्ता ने कहा, मीडिया रिपोर्ट्स में जो भी अपमानजनक है, वह दिखाया नहीं गया है

दिल्ली की एक अदालत में पत्रकार परनॉय घोष ठाकुर्ता के वकील ने बुधवार को तर्क दिया कि उन्होंने…

Scroll to Top