Health

if things look blurry then to increase eyesight follow these natural ways nsmp | धुंधली दिखने लगी हैं चीजें तो आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए अपनाएं ये नेचुरल तरीके



How To Increase Eyesight: आंख हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है. सोचिए अगर आंख ही न हो तो हम कैसा महसूस करेंगे. आंख के बिना हम कुछ भी देख नहीं सकते और न ही आनंद ले सकते हैं. ये आंखों की ही विशेषता है कि कई बार हम बिना बोले और सुने ही चीजों को देखकर ही अंदाजा लगा सकते हैं. इसीलिए आंखों के प्रति हमें बहुत सजग और केयरिंग भी होना चाहिए. आजकल की बदलती जीवनशैली के चलते शरीर में कई तरह की समस्याएं होती हैं. आंखों की रोशनी कम होना उनमें से एक है. पहले के समय में बढ़ती उम्र वाले लोगों के साथ ये समस्या होती थी. लेकिन अब बच्चों से लेकर युवाओं को भी आंखों की रोशनी कम होने की शिकायत होने लगी है. वैसे तो इसके कई कारण हैं. आइये आज आपको बताते हैं कि कुछ नेचुरल तरीके अपनाकर आप आंखों की रोशनी बढ़ा सकते हैं. 
नेचुरल तरीके से बढ़ाएं आंखों की रोशनी 
1. पहले तरीका बादाम
आज के दौर में हर उम्र के लोगों को आंखों की रोशनी कम होने की शिकात रहती है. इसकी वजह आनुवांशिक, कमजोरी, मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर ज्यादा समय बिताना आदि हो सकते हैं. इसके चलते कई बार आंखों से पानी निकलने लगता है, आंखें लाल होने लगती हैं. ये कमजोरी का कारण हो सकता है. इसके लिए आप रात में लगभग 6 से 8 बादाम भिगो दें. सुबह इसे पीस कर खा लें. इससे आपके आंखों को कुछ ही दिन में फायदा मिलेगा.
2. दूसरा तरीका आंवला
जब कभी आपको चीजें धुंधली दिखाई देने लगें तो इसका मतलब है कि आपके आंखों की रोशनी कम हो रही है. इसके लिए आप आंवले का सेवन कर सकते हैं. आंवले में विटामिन-C की भरपूर मात्रा होती है. यह आंखों की रोशनी के लिए सबसे कारगर नेचुरल उपाय है. आप आंवले का रस आधा कप पानी में मिलाएं और सुबह-शाम इसका सेवन करें. आप सुबह आंवले का मुरब्बा खा सकते हैं. भोजन के साथ आंवले की चटनी भी शामिल कर सकते हैं.
3. तीसरा तरीका अंजीर और किशमिश
अंजीर आंखों की रोशनी के लिए बहुत फायदेमंद होती है. इसे खाने से आंखों की रोशनी बढ़ती है. इसके लिए आप रात में 10 से 12 किशमिश और 2 अंजीर पानी में भिगोकर रख दें. सुबह इसे खाली पेट खा लें. इससे बहुत फायदा मिलेगा. 
4. आंखों के लिए सरसों का तेल
सरसों का तेल आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मदद करता है. रोजाना रात में सोते समय अपने पैर के तलवे पर सरसों का तेल मालिश करें. इससे आपके आंखों की कम होती रोशनी धीरे-धीरे बढ़ने लगेगी. 
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

CBI arrests key accused in cyber fraud targeting Japanese nationals
Top StoriesNov 1, 2025

सीबीआई ने जापानी नागरिकों को निशाने पर रखकर चलाए गए साइबर धोखाधड़ी में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जापानी नागरिकों को धोखा देने के लिए फर्जी ग्राहक सेवा कॉल…

Pvt sleeper bus operators' indefinite strike in Rajasthan over crackdown on unsafe buses leaves passengers stranded
Top StoriesNov 1, 2025

राजस्थान में असुरक्षित बसों पर कार्रवाई के विरोध में प्राइवेट स्लीपर बस ऑपरेटरों का अनिश्चितकालीन हड़ताल, यात्रियों को सड़कों पर छोड़ दिया

राजस्थान में विकास अधिकारी (VDO) परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे कई उम्मीदवारों को परिवहन की समस्या का…

Duration, frequency of Uttarakhand Assembly sessions among the lowest in country: Report
Top StoriesNov 1, 2025

उत्तराखंड विधानसभा की बैठकों की अवधि और आवृत्ति देश में सबसे कम: रिपोर्ट

उत्तराखंड की सिल्वर जुबली वर्ष के अवसर पर, देहरादून स्थित अभियान समूह एसडीसी फाउंडेशन द्वारा जारी एक डेटा-संचालित…

Scroll to Top