Sports

if Rohit sharma become cpatian after virat kohli step down as India test captian Ishan kishan suryakumar Yadav| Virat Kohli को रत्ती भर पसंद नहीं ये प्लेयर्स, Rohit Sharma के टेस्ट कप्तान बनते ही टीम में मिलेगी एंट्री!



नई दिल्ली: भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट कप्तानी छोड़ दी है. ऐसे में उनके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट कप्तान (Test captain) बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं. रोहित अभी वनडे और टी20 टीम के कप्तान भी हैं. कोई भी कप्तान (captain) अपने हिसाब से टीम को बनाता है. नया कप्तान बनते ही टीम में कुछ बदलाव होते हैं. ऐसे में रोहित के कप्तान बनते ही टीम इंडिया में दो खतरनाक प्लेयर्स की एंट्री हो सकती है. आइए जानते हैं, उनके बारे में. 
1. सूर्यकुमार यादव 
विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए नजरअंदाज किया जा रहा था. उन्हें इंग्लैंड (England) दौरे पर भारत की टेस्ट टीम (Test Team) में शामिल किया गया था, लेकिन इस खिलाड़ी को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) को चोटिल केएल राहुल (KL Rahul) की जगह शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका नहीं मिला. जब विराट कोहली की कप्तानी में जबकि खराब फॉर्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को लगातार मौका मिलता रहा. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं, जिसके कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं, सूर्यकुमार ने घरेलू टूर्नामेंट में ढेरों रन कूटे हैं. ऐसे में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है. सूर्यकुमार की गिनती रोहित के फेवरेट खिलाड़ियों में होती है. आईपीएल में उनको अपने बल्ले का जौहर सभी को दिखाया था, जिसकी बदौलत उन्होंने पिछले साल वनडे और टी20 डेब्यू किया. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. 
2. राहुल चाहर 
राहुल चाहर (Rahul Chahar) की जादुई गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. उन्होंने अपने दम पर बड़े से बड़े बल्लेबाजों के विकेट चटकाए हैं. उनकी गुगली गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. भारतीय पिचों पर ये बल्लेबाज बहुत ही सफल रहा है. आईपीएल (IPL) और टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अपने घातक प्रदर्शन की बदौलत इस खिलाड़ी ने सभी का दिल जीत लिया है. वह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के खास खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. ऐसे में रोहित के कप्तान बनते ही उनकी जगह टीम इंडिया में पक्की हो सकती है. राहुल चाहर ने भारतीय टीम के लिए 1 वनडे और 6 टी20 मैच खेले हैं. 

3. ईशान किशन 
23 साल के ईशान किशन (Ishan Kishan) को अभी टेस्ट टीम में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन भारत (India) के लिए ये खिलाड़ी टी20 और वनडे का अहम सदस्य है. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भी ईशान किशन (Ishan Kishan) को चुना गया था. क्रिकेट पंडित बताते हैं कि ईशान (Ishan Kishan) में काफी प्रतिभा है और अगर इस खिलाड़ी को मौका दिया जाता है, तो वह बहुत ही आगे जा सकते हैं. ईशान (Ishan Kishan) के पास सभी बड़ी काबिलियत ये है कि वो किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. ईशान शुरुआत में ही बल्लेबाजों पर आक्रामण कर दबाव बना देते हैं. जब भी उन्हें ऋषभ पंत (rishabh pant) की जगह मौका दिया है, उन्होंने उसे भरपूर तरीके से भुनाया है. घरेलू क्रिकेट और आईपीएल (IPL) में इस खिलाड़ी ने ढेरों रन कूटे हैं. वह 2016 अंडर 19 टीम के कप्तान थे, जबकि पंत इस टीम के उपकप्तान थे. अब पंत ने टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है. कहा जाता है कि विराट ने पंत को काफी मौके दिए. जबकि ईशान की विकेटकीपिंग स्किल ऋषभ से कहीं बेहतर हैं. लाल गेंद के क्रिकेट में ये खिलाड़ी बड़ा कमाल कर सकता है. 



Source link

You Missed

Oil minister Puri trashes claims of biofuel harming engines; says E20 petrol safe, eco-friendly
Top StoriesSep 16, 2025

तेल मंत्री पुरी ने बायोफ्यूल इंजनों को नुकसान पहुंचाने के दावों को खारिज किया; कहा, ई20 पेट्रोल सुरक्षित, पर्यावरण अनुकूल

नई दिल्ली: तेल मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को बायोफ्यूल्स के कारण वाहन इंजनों को नुकसान पहुंचाने…

NATO faces pressure for Ukraine no-fly zone as Trump seeks peace deal
WorldnewsSep 16, 2025

एनएटओ को यूक्रेन में नो-फ्लाइट ज़ोन के लिए दबाव का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि ट्रंप शांति समझौते की तलाश में हैं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर झेलेंस्की अगले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान मिल…

Luigi Mangione's Family: All About His Parents, Cousin & Other Relatives
HollywoodSep 16, 2025

हॉलीवुड लाइफ: उसके माता-पिता, चाचा और रिश्तेदारों के बारे में सब कुछ

लुइज़ी मैंगियोने नामक संदिग्ध, जिन्हें यूनाइटेड हेल्थकेयर के सीईओ ब्रायन थॉम्पसन की हत्या के लिए आरोपित किया गया…

Scroll to Top