Uttar Pradesh

If pm kisan samman nidhi yojana 13th installment not arrived contact on this mobile number



रिपोर्ट: मंगला तिवारी

मिर्जापुर. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त जारी कर दी है. लेकिन हजारों की संख्या में पात्र किसान जिन्हें कई वजहों से इसका लाभ नहीं मिल पाई है. यदि आप भी इस योजना का लाभ पाने से वंचित रह गए हैं तो किस्त रुकने की कई वजह हो सकती हैं. यदि आपको भी पैसे नहीं मिले हैं तो टेंशन न लें. अगर आप योग्‍य हैं तो एक भी पैसे का नुकसान नहीं होगा. आप हेल्पलाइन और टोल फ्री नंबरों की मदद दे सकते हैं. इन नंबरों पर संपर्क करने पर आपके समस्या का कृषि विभाग द्वारा समाधान कर दिया जाएगा. इसके बाद सम्मान निधि की राशि आपके खाते में भेजी जा सकती है.

इन नंबरों पर करें संपर्कपैसा नहीं आने पर पोर्टल के अलावा आप पीएम किसान हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करके भी सहायता ले सकते हैं. पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 पर संपर्क आप समाधान पा सकते हैं. इसती तरह पीएम किसान टोल फ्री नंबर- 18001155266 पर भी कॉल करके यह पता लगा सकते हैं कि आपको पैसा क्‍यों नहीं मिला है.

मिर्जापुर में इतने लोगों ने नहीं कराया आधार सीडिंगउप कृषि निदेशक अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जिन किसान भाइयों द्वारा खाते से एनपीसीआई में आधार सीडिंग नहीं कराया गया है. ऐसे किसान भाइयों को अगली किस्त नहीं भेजी जायेगी. जिलाधिकारी महोदया द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा की गयी जिसमें यह पाया गया कि एनपीसीआई से आधार सीडिंग कराने हेतु 66359 कृषक अवशेष है. जिसमें विकास खण्ड सीटी में 6663, छानबे में 8062, कोन में 2611, पहाड़ी में 4389, मझवां में 4250, लालगंज में 4327, हलिया में 6894, राजगढ़ में 6907, मड़िहान में 6215, जमालपुर में 6545, सीखड़ में 3028 तथा नरायनपुर में 7568 अवशेष है.

ई-केवाईसी कैसे कराएंकृषि उपनिदेशक अशोक कुमार उपाध्याय ने कहा कि ऐसे किसान जिन्होंने अभी तक अपना ईकेवाईसी नहीं कराया है. वह अपने नजदीकी जन सेवा केन्द्र (सीएससी) पर जाकर अपने आधार व मोबाइल नम्बर के माध्यम से ईकेवाईसी करा सकते है.आधार लिंक बैंक खाते में सफल भुगतान हेतु लाभार्थी को अपने बैंक में निम्न प्रक्रिया पूर्ण कराना आवश्यक है.

1- लाभार्थी को अपने बैंक खाते से आधार को लिंक कराना होगा.2- नेशनल पेमेन्ट कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया (NPCI) से बैंक खाता को लिंक कराना होगा.3- लाभार्थी को बैंक खाते की (KYC) केवाईसी कराना होगा.

बैंक खाते से एनपीसीआई में आधार सीडिंगउपनिदेशक कृषि अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि किसान भाई PMKISAN.GOV.IN की वेबसाइट पर जाकर फार्मर कार्नर में दिये गये लिंक बेनिफिसरी स्टेटस पर क्लिक करके पीएम किसान आईडी से स्टेटस खोलें. जिसके बाद यदि पीएफएमएस बैंक स्टेटस की स्थिति में रिजेक्टेड प्रदर्शित होता है, तो किसान भाई को अपने सम्बन्धित बैंक में जाकर बैंक खातें से एनपीसीआई में आधार सीडिंग अवश्य करा लें.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Aadhar card, Farmer story, Mirzapur news, PM Kisan Samman Nidhi, PM Kisan Samman Nidhi Yojana, UP newsFIRST PUBLISHED : March 12, 2023, 11:59 IST



Source link

You Missed

3 killed, more than 120 evacuated in 24 hours as rains batter parts of Maharashtra
Top StoriesSep 16, 2025

महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बारिश से 24 घंटे में 3 लोगों की मौत, 120 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया

महर्षि चतुरपाति संभाजीनगर, जलना, बीड और नांदेड के 41 राजस्व क्षेत्रों में मंगलवार को 65 मिमी से अधिक…

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

औषधीय गुणों का ‘बाप’ है भगवान शिव का ये प्रिय पौधा, अस्थमा-खुजली में लाभदायक, जानें कैसे करें इसका सेवन – उत्तर प्रदेश समाचार

धतूरा के औषधीय गुण: आयुर्वेद में कई ऐसे पौधे हैं जो गंभीर बीमारियों में लाभदायक होते हैं। इन्हीं…

SC Junks Plea to Bring Political Parties Under POSH Ambit
Top StoriesSep 16, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने पॉलिटिकल पार्टियों को पीओएसएच के दायरे में लाने की मांग को खारिज कर दिया

नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय ने एक याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें रजिस्टर्ड राजनीतिक दलों को सेक्सुअल…

Scroll to Top