दिग्गज विराट कोहली की आक्रामकता टेस्ट क्रिकेट में जगजाहिर है. विराट ने अपने अंदाज से बड़े-बड़े धुरंधरों को शांत रहने पर मजबूर कर दिया. अब कोहली के एक पंगे पर नया खुलासा हुआ है, जब हर्षित राणा को मिचेल स्टार्क ने डराने की कोशिश की थी. लेकिन विराट कोहली की स्लेजिंग ने ऑस्ट्रेलिया के इस खूंखार पेसर की दादागीरी खत्म कर दी. दूसरी तरफ हर्षित राणा डरे हुए थे, उन्होंने एक पॉडकास्ट के दौरान इस कांड का पूरा खुलासा किया है.
क्या था मामला?
भारत के तेज गेंदबाज हर्षित राणा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चर्चा में रहे थे. उनका क्लैश ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पेसर मिचेल स्टार्क के साथ देखने को मिला था. अब हर्षित राणा ने ‘बीयर बाइसेप्स’ में एक पॉडकास्ट के दौरान इस पूरे मुद्दे पर खुलकर चर्चा की है. राणा ने स्टार्क पर लगातार शॉर्ट गेंदें फेंकी, जिनमें से एक गेंद स्टार्क के हेलमेट पर लगी. जिसके बाद स्टार्क ने राणा को डराने की कोशिश की.
क्या बोले थे स्टार्क?
हर्षित ने बताया कि स्टार्क ने कहा, ‘हर्षित, मैं तुमसे तेज़ गेंद फेंकता हूं. मेरी याददाश्त बहुत अच्छी है.’ हर्षित ने बताया, ‘मैंने उन्हें लंबे समय बाद बाउंसर फेंकी. एक उनके हेलमेट पर लगी. जब उन्होंने स्लेजिंग की, तो मैं बस हँसा. लेकिन वापस जाते हुए मैंने सोचा, ‘मर गया, अब ये मुझे बाउंसर मारेगा!’
ये भी पढे़ं.. IPL 2025 में फिसड्डी… अब संजू सैमसन का टिकना हुआ मुश्किल, राजस्थान में पड़ी फूट
विराट-राहुल ने दिखाई हीरोपंती
विराट कोहली और राहुल के बारे में बताते हुए हर्षित ने कहा, ‘और फिर पीछे से, विराट भाई और केएल भाई स्लिप से चिल्ला रहे थे. मारता रह, मारता रह, इधर ही मार इसको! मैंने सोचा, भैया आप तो बच जाओगे, मेरे तो लगने वाली है!’
No whitewashing, we have right to defend people against terrorism: MEA Jaishankar at SCO
NEW DELHI: Calling for the world to show “zero tolerance” towards terrorism in all its forms and manifestations,…

