ICMR study Claims behind unexplained sudden death after Covid 19 Vaccination Corona | “वैक्सीन से नहीं हो रही है अचानक मौत” ICMR ने किया बड़ा दावा, तो क्या है असल वजह?

admin

ICMR study Claims behind unexplained sudden death after Covid 19 Vaccination Corona | "वैक्सीन से नहीं हो रही है अचानक मौत" ICMR ने किया बड़ा दावा, तो क्या है असल वजह?



ICMR study on unexplained sudden death: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी आईसीएमआर की तरफ से की गई एक स्टडी के मुताबिक, सीवियर कोविड-19 इंफेक्शन के कारण अस्पताल में भर्ती होना, अचानक मौत की फैमिली हिस्ट्री, साथ ही लाइफस्टाइल बिहेवियर अनएक्सप्लेंड सडेन डेथ के कुछ कारण हैं.
कोविड वैक्सीन कितनी जिम्मेदार?इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च में छपी इस पीयर रिव्यूड स्टडी में भारत में 18-45 साल की उम्र के एडल्ट्स में अनएक्सप्लेंड सडेन डेथ से जुड़े फैक्टर्स की खोज की गई. इसमें दिखाया गया कि कोविड वैक्सिनेशन युवाओं और हेल्दी लोगों में देखी गई अचानक और अनएक्सप्लेंड डेथ के लिए जिम्मेदार नहीं था. ये स्टडी 2023 में भारत के साफ तौर से स्वस्थ युवा वयस्कों में अचानक, अनएक्सप्लेंड मौतों की कहानियों (Anecdotal reports) के बाद किया गया था, जिन्हें कोविड-19 इंफेक्शन या वैक्सिनेश से जोड़ा गया था.
रिसर्चर्स ने कहा, “कोविड-19 वैक्सिनेश ने भारत में यंग एडल्ट में अनएक्सप्लेंड सडेन डेथ के रिस्क को नहीं बढ़ाया. पास्ट में कोविड-19 के कारण अस्पताल में भर्ती होना, अचानक मृत्यु का पारिवारिक इतिहास, और कुछ जीवनशैली के बिवेवियर ने बिना खास कारण वाले अचानक मृत्यु की संभावना को बढ़ाया.”
ऐसे की गई रिसर्चएक मल्टीसेंट्रिक मिलान किए गए केस-कंट्रोल मॉडल का इस्तेमाल करते हुए, रिसर्चर्स ने भारत भर के 47 टर्शियरी केयर हॉस्पिटल से 729 केस और 2,916 कंट्रोल शामिल किए. केस ऐसे साफ तौर से हेल्थ लोग थे जिनकी उम्र 18-45 साल थी और जिन्हें कोई नोन को-मॉर्बिडिटी नहीं थी, जिनकी अक्टूबर 2021 और मार्च 2023 के बीच अनएक्सप्लेंड कारणों से अचानक (मृत्यु से 24 घंटे पहले सात तौर से सेहतमंद देखे गए थे) मौत हो गई थी. हर केस के लिए उम्र, जेंडर और नेबरहुड के आधार पर चार कंट्रोल शामिल किए गए थे.
टीम ने कोविड वैक्सिनेशन या इंफेक्शन और कोविड के बाद की कंडीशन, अचानक मौत का पारिवारिक इतिहास, स्मोकिंग, रिक्रिएशनल ड्रग्स, शराब की फ्रीक्वेंसी और बिंज ड्रिंकिंग, और मृत्यु/इंटरव्यू से दो दिन पहले जोरदार-इंटेसिटी वाली फिजिकल एक्टिविटी पर डेटा जमा करने के लिए इंटरव्यू/रिकॉर्ड का ओवरव्यू किया.
मौत का जिम्मेदार कौन?रिसर्चर्स ने कहा, “रिजल्ट्स से पता चला कि कोविड-19 वैक्सीन की कम से कम एक खुराक हासिल करने से अनएक्सप्लेंड सडेन डेथ की संभावना कम हो गई.” दो डोज ने आगे इस तरह की मौत की संभावना को कम कर दिया. दूसरी तरफ, टीम ने कहा, “पास्ट में कोविड-19 के कारण अस्पताल में भर्ती होना, अचानक मौत का पारिवारिक इतिहास, मृत्यु से 48 घंटे पहले हद से ज्यादा शराब पीना,  रिक्रिएशनल ड्रग्स या सब्सटांस का इस्तेमाल और मौत से 48 घंटे पहले जोरदार-हाई इंटेंसिटी वाली शारीरिक गतिविधि करना सकारात्मक रूप से जुड़े हुए थे.”
(इनपुट-आईएएनएस)



Source link