Uttar Pradesh

ICC World Cup : रोहित, विराट या सूर्य ! लखनऊ के फैंस को है किसका इंतजार, देखें वीडियो



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. आईसीसी वर्ल्ड कप का पहला मैच लखनऊ में 12 अक्टूबर को खेला जाएगा, जिसको लेकर इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. लखनऊ के क्रिकेट प्रेमियों ने भी अपनी कमर कस ली है. एडवांस में टिकट बुक हो चुकी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर लखनऊ के फैंस को किस क्रिकेट के खिलाड़ी का इंतजार बेसब्री से है.

लखनऊ के फैंस किस खिलाड़ी को करीब से देखने का इंतजार कर रहे हैं, क्या वह रोहित शर्मा हैं या सूर्यकुमार यादव या फिर विराट कोहली यही जानने के लिए जब लखनऊ के लोगों से बात की तो सरफराज अली ने बताया कि उन्होंने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए सभी पिछले मैचों को देखा है. ऐसे में वह कह सकते हैं कि भारतीय टीम में यूथ ब्रिगेड है जिसमें खास तौर पर उनको इंतजार विराट कोहली का है, क्योंकि विराट कोहली से उन्हें उम्मीद है कि वर्ल्ड कप में सबसे शानदार प्रदर्शन विराट कोहली का ही रहेगा. 29 अक्टूबर को भारत बनाम इंग्लैंड का मैच देखने वह जरूर जाएंगे.

बेसब्री से है मैच का इंतजार

अंश शर्मा ने बताया कि वह बचपन से ही क्रिकेट देख रहे हैं. उन्हें क्रिकेट में बहुत दिलचस्पी है. इस बार इंग्लैंड और भारत के बीच कड़ी टक्कर होगी लेकिन ऑस्ट्रेलिया को भी हल्के में नहीं ले सकते. ऐसे में इस बार का वर्ल्ड कप बेहद दिलचस्प होने वाला है. वहीं वेदांश माहेश्वरी ने बताया कि उन्हें विराट कोहली को करीब से देखना है. वह विराट कोहली के सबसे बड़े प्रशंसक हैं. विराट कोहली को देखने के लिए ही टिकट लिया है. टिकट बड़ी मुश्किल से मिल पाया है, लेकिन मैच देखने जरूर जाएंगे.

विराट कोहली की शर्ट पहन कर देखेंगे मैच

तनिष्क सेठ ने बताया कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच का उत्साह इतना ज्यादा है कि वह बता ही नहीं सकते. उनके सभी दोस्त एक साथ जा रहे हैं मैच देखने, सभी ने टिकट और सीट बुक कर ली है. विराट कोहली की टीशर्ट पहनकर मैच देखेंगे और पूरे मैच में टीम इंडिया को सपोर्ट करेंगे.

कुल पांच मैच इकाना स्टेडियम में होंगे

1-पहला मैच 12 अक्टूबर को होगा जोकि ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच होगा. यह मैच दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा.

2- दूसरा मैच 16 अक्टूबर को होगा जोकि ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका के बीच में होगा. यह मैच भी दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा.

3- तीसरा मैच 21 अक्टूबर दिन शनिवार को होगा जोकि नीदरलैंड बनाम श्रीलंका का होगा. यह मैच सुबह 10:30 बजे शुरू होगा.

4- चौथा मैच रविवार को होगा यानी 29 अक्टूबर को जोकि भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. यह मैच दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा.

5- पांचवा और अंतिम मैच तीन नवंबर को होगा. यह मैच नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान के बीच होगा जोकि दोपहर 2:00 बजे खेला जाएगा.
.Tags: Local18, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 4, 2023, 17:04 IST



Source link

You Missed

Four passengers killed after being hit by train while crossing tracks in UP's Mirzapur
Top StoriesNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में रेलवे ट्रैक पार करते समय चार यात्रियों को ट्रेन से टकराने से मौत हो गई

चार यात्रियों की मौत हुई है बुधवार को उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर…

Scroll to Top