नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारत के कुछ खिलाड़ियों को इस रैंकिंग में फायदा हुआ हैं तो कुछ खिलाड़ियों को नुकसान भी हुआ हैं. इस रैंकिंग के में सबसे ज्यादा नुकसान भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को हुआ है. जडेजा की बादशाहत महज एक मैच बाद ही छिन गई है. एक खराब मैच ने रवींद्र जडेजा को शीर्ष ऑलराउंडर के पद से हटा दिया है.
जडेजा की बादशाहत खत्म
श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद रवींद्र जडेजा 8 मार्च को टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए थे. लेकिन बेंगलुरू टेस्ट में फ्लॉप होने का खामियाजा जडेजा को भुगतना पड़ा है, अब रवींद्र जडेजा नंबर-2 टेस्ट ऑलराउंडर हो गए हैं. बुधवार को जारी की गई ताजा रैंकिंग में रवींद्र जडेजा की 385 रेटिंग्स है, जबकि वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर की 393 रेटिंग हो गई है और जेसन होल्डर नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए हैं.
मोहाली टेस्ट में रवींद्र जडेजा
जडेजा ने मोहाली टेस्ट की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा ने रिकॉर्ड 175 रन की नाबाद पारी खेली थी. ये जडेजा के करियर की सबसे पड़ी पारी थी. इस मैच में जडेजा ने दोनों पारियों में कुल 9 विकेट चटकाए थे. इस शानदार प्रदर्शन के बाद ही रवींद्र जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बने थे. इससे पहले अगस्त 2017 में भी जडेजा सिर्फ एक हफ्ते के लिए आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 ऑलराउंडर बने थे. श्रीलंका के खिलाफ दो मैच की सीरीज में रवींद्र जडेजा ने 201 रन बनाए और दस विकेट भी झटके थे.
टेस्ट रैंकिंग में बुमराह का धमाल
आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टॉप 5 गेंदबाजों में अपनी जगह बना ली है, 830 प्वॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. बुमराह ने 6 पायदानों की लंबी छलांग लगाई है और 830 प्वॉइंट्स के साथ टॉप 5 में पहुंच गए है. श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरू टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने घर में पहली बार टेस्ट की एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया था. वह पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी, काइल जेमिसन, टिम साउदी, जेम्स एंडरसन, नील वैगनर और जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ते हुए चौथे स्थान पर पहुंचे हैं.
घर पर आसान तरीके से बनाएं होटल जैसा परफेक्ट शाही मटन कोरमा, जानें स्टेप-बाय-स्टेप रेसिपी
Last Updated:December 20, 2025, 13:05 ISTShahi Mutton Korma Recipe: शाही मटन कोरमा मुग़लई रसोई की एक बेहतरीन और…

